जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (एलओसी)पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के तीन सेक्टरों में हथियारों और मोर्टारों का इस्तेमाल कर जमकर गोलाबारी की.


रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, "आज सुबह करीब 9.15 बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और देगवार सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलाबारी और गोलीबारी की. पाकिस्तान ने अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है."


पाकिस्तान इस साल नियंत्रण रेखा पर बार-बार द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है.


पाकिस्तान ने इस साल सीज़फायर उल्लंघन के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े


पाकिस्तान ने इस साल सीमा पर युद्धविराम उल्लंघन के पिछले सालों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. वहीँ, जम्मू कश्मीर सरकार ने सीमावर्ती इलाको में रह रहे गांव वालो को इस गोलीबारी से बचाने के लिए बंकर बनाने के काम भी तेज़ कर दिया है. आतंकियों की घुसपैठ करवाने के मक़सद से पाकिस्तान ने इस साल जुलाई तक जम्मू कश्मीर में सटी एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 2950 से अधिक बार युद्धविराम उल्लंघन किया है, जिसमें 15 आम नागरिको और 8 जवानो की शहादत हो चुकी है.
पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी कर सेना और बीएसएफ की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है. जम्मू कश्मीर सरकार ने करीब 2 साल पहले सीमावर्ती गांव के लोगों को पाकिस्तान की फायरिंग से बचाने के लिए सीमा पर बंकर बनाने का काम शुरू किया था. जम्मू के मंडलायुक्त संजीव वर्मा के मुताबिक अब तक 80 प्रतिशत से अधिक बंकर बनकर तैयार हो चुके हैं. उनके मुताबिक अब तक जम्मू में पाकिस्तान से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जम्मू ज़िले में 1320 प्रस्तावित बंकरो में से 1098 बंकर बन कर तैयार हैं.


तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 9 हुई, हादसे की वजह का पता नहीं

पंजाब में बंदूक की नोक पर तीन लोगों ने लूटी कार, हाई अलर्ट जारी