जम्मू: जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रदेश में सभी स्कूल दोबारा बंद करने के आदेश दिए है. सरकार ने प्रदेश के 9वी कक्षा तक के सभी स्कूल 18 अप्रैल तक बंद रखने जबकि 10 वी, 11 वी और 12 वी कक्षा के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. जम्मू कश्मीर सरकार ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच एक बड़ा फैसला लिया है.


जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 12 वी तक के सभी स्कूल बंद करने का फैसला किया है. प्रदेश सरकार ने जम्मू कश्मीर के 9 वी की सभी स्कूल 18 अप्रैल जबकि 10 वी से 12 वी तक के सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे.


सरकार के इस आदेश में यह भी कहा गया है कि इस दौरान 10 वीं और 12 वीं कक्षा तक की सभी परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर होंगी. जम्मू में शिक्षा निकेतन स्कूल के इंचार्ज हरीश शर्मा के मुताबिक सरकार के इस आदेश के बाद उन्होंने रविवार को ही अपने सभी छात्रों को इस आदेश की जानकारी दे दी थी. वहीं, इन छुट्टियों के दौरान स्कूल के स्टाफ को स्कूल आने की इजाज़त है.


41 दिनों में पांच गुना तक बढ़ें सक्रिय मामले
20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में सक्रिय मामलों की संख्या केवल 700 थी, जो तीन अप्रैल को 3574 पर पहुंच गई है. केवल 41 दिनों में ही सक्रिय मामले पांच गुना तक बढ़ गए हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 20 फरवरी को प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 1 लाख 25 हजार 783 थी जबकि सक्रिय मामले केवल 700 ही रह गए थे. जो अब बढ़कर 1 लाख 32 हजार 439 पर पहुंच गई है. पिछले 41 दिनों में ही जम्मू-कश्मीर में 6656 नए मामले आए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना की वजह से 1989 मरीजों की जान गयीं हैं.