Jammu Kashmir: सीमा पर हो रही घुसपैठ को लेकर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) ने कहा कि जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाबल लगातार सीमा पार से शांति भंग करने की साजिश को नाकाम कर रहे हैं. दिलबाग सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल सर्दियों की शुरुआत से पहले आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क थे.


दिलबाग सिंह ने रियासी जिले में आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों को समर्पित एक दीवार का अनावरण करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हम खतरों के प्रति पूरी तरह से सतर्क हैं क्योंकि सीमा पार से रची जा रही साजिशों को पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दैनिक आधार पर नाकाम किया जा रहा है."


विफल किए आतंकियों के मंसूबे
जम्मू कश्मीर के दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकवादियों को पीछे करने और सीमा के पार हथियारों की तस्करी करने के प्रयास चल रहे थे लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता ने इनमें से अधिकांश आतंकियों के मंसूबे को विफल कर दिया था. डीजीपी ने कहा कि आतंकवादियों को शांति व्यवस्था बिगाड़ने के लिए घुसपैठ कराई जाती है लेकिन सतर्क सुरक्षाबल अमूमन ये प्रयास विफल कर देते हैं.


डीजीपी ने कहा कि जम्मू, पुंछ, राजौरी और कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में घुसपैठ करके आए आतंकियों को खत्म कर दिया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के कश्मीर दौरे से पहले जम्मू में दो फिदायीन हमलों को नाकाम कर दिया गया था. इनकी साजिश सीमा पार से रची गई थी लेकिन उन्होंने उस साजिश को समय रहते बेअसर कर दिया था.


कानून तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
डीजीपी दिलबाग सिंह ने दावा किया कि सीमा पार आतंकवादियों के कई लॉन्चिंग पैड और प्रशिक्षण केंद्र सक्रिय हैं और आतंकियों की घुसपैठ को खत्म करने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने पीएसए के तहत घाटी में कुछ इस्लामी नेताओं की गिरफ्तारी को डिफेंड करते हुए कहा कि कानून का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कानून धर्म या संप्रदाय में भरोसा नहीं करता है और वह सभी के लिए एकसमान है. जो कोई भी कानून का उल्लंघन करता है उसके साथ उसी के अनुसार निपटा जाएगा. 


खत्म हो चुका हुर्रियत?
दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (Hurriyat Conference) खत्म हो चुका है लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) इसको जिंदा रखने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आतंकवाद अब बैसाखी पर है. उन्होंने कहा कि अधिकतर मदरसे अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन ऐसे संस्थानों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है जिनके छात्र अतीत में आतंक की राह पकड़ चुके हैं. 


Congress President Election: अशोक गहलोत ने बुलाई विधायक दल की बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए दाखिल करेंगे नामांकन?


Thackeray Vs Shinde: उद्धव ठाकरे गुट का बड़ा एलान, 'दशहरा रैली शिवाजी पार्क में ही करेंगे चाहे मंजूरी मिले या नहीं'