Shiv Sena Dussehra Rally: शिवाजी पार्क (Shivaji Park) मैदान में दशहरा रैली को लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट में होड़ लगी हुई है. अब मंगलवार को इस रैली को लेकर उद्धव ठाकरे गुट बड़ा एलान कर दिया है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने कहा कि वह पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली शिवाजी पार्क मैदान में ही करेगी चाहे बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) अपनी मंजूरी दे या नहीं. 


मुंबई के पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य के नेतृत्व में शिवसेना नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निकाय के अधिकारियों से मुलाकात कर रैली आयोजित करने की अनुमति के लिए उनके आवेदन की स्थिति के बारे में पूछताछ की. उन्होंने कहा कि हमें अनुमति मिले या नहीं, हम शिवाजी पार्क में एकत्र होंगे. प्रशासन को या तो हमें अनुमति देनी चाहिए या मना कर देना चाहिए. हम (शिवाजी पार्क में रैली करने के लिए) अपने फैसले पर बहुत दृढ़ हैं. 


रैली को लेकर दोनों गुट आमने-सामने


उन्होंने कहा, "अगर हमें कोई जवाब नहीं मिला, तो बालासाहेब के शिवसेना कार्यकर्ता दशहरा रैली के लिए शिवाजी पार्क में इकट्ठा होंगे." बता दें कि, ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट, दोनों ने ही मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति मांगी है. शिवसेना अपनी स्थापना के समय से ही इस आयोजन स्थल पर दशहरा रैली कर रही है.


बीएमसी ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया है. दोनों गुटों ने एक विकल्प के तौर पर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए मैदान में भी रैली करने की अनुमति के लिए आवेदन किया है. हालांकि, पिछले हफ्ते शिंदे गुट को बीकेसी में रैली करने की मंजूरी मिली गई है. 


उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मिले अनुमति- पवार


इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजीत पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली शिवसेना (Shiv Sena) को शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में रैली करने की अनुमति मिलनी चाहिए और अगर अनुमति नहीं मिलती है तो उन्हें कानून का सहारा लेना चाहिए. महा विकास अघाड़ी गठबंधन में ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सहयोगी पवार ने कहा कि, “अगर शिंदे गुट के लिए बीकेसी मैदान उपलब्ध कराया गया है, तो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट को शिवाजी पार्क में रैली करने की अनुमति दी जानी चाहिए.” 


ये भी पढ़ें- 


Maharashtra: मुंबई में फैली बच्चा चोरी की अफवाह, ऑडियो क्लिप भी वायरल, अब पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई


Maharashtra: पार्टी में नई जान फूंकने में जुटे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, शुरू किया जनसंपर्क अभियान