जम्मू कश्मीरः पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गोलीबारी की. इस गोलीबारी में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तान की ओर से जारी गोलीबारी में आठ अन्य ग्रामीण घायल हो गए.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शाहपुर और केरन सेक्टर में सीमा पार से भारी गोलीबारी हुई. पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया.

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘दोपहर बाद करीब 2.30 बजे, पाकिस्तान ने दो सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार से गोले दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.’’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

आज चौथा दिन है जब पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया. इससे पहले कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया, गुरुवार देर रात ढाई बजे के करीब पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई है, पाकिस्तान ने फायरिंग में भारत के अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया है.

दुष्कर्म करने वाले दरिंदों को चौराहे पर जला देना चाहिए- जोधपुर की लड़कियां

Operation Beti Bachao: उत्तरी दिल्ली में क्या है महिला सुरक्षा की स्थिति ? | Reality Check