श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया. जानकारी के मुताबिक बड़गाम जिले के क्रलपोरा इलाके में जवानों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ रुक गई है. इलाके में सेना के जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. सुरक्षाबलों को शक है कि इलाके में और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं.


पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. जिसके बाद जवानों ने इलाके को घेर लिया. जैसे ही आतंकियों को इस बात की भनक लगी तो गोलीबारी करने लगे. आतंकियों की ओर से चलाए जा रहे गोली के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई करने लगे.


जवानों के कार्रवाई के बाद एक आतंकी ढेर हो गया. हालांकि पुलिस को अभी भी इस बात की आशंका है कि इलाके में और भी आतंकी छुपे हुए हो सकते हैं. सूत्रों ने बताया की आतंकी घटना को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है.


आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में BJP का धरना, शहर में लगाए 'सैल्युट आकाश जी' के पोस्टर