श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई हुई है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के 11 सरकारी अधिकारियों को आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में बर्खास्त किया गया है. आतंकी सैयद सलाउद्दीन के दो बेटों सैयद अहमद शकील और शाहिद यूसुफ को भी बर्खास्त किया गया है. इन लोगों को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत बर्खास्त किया गया है. इस अनुच्छेद के तहत कोई जांच नहीं होती है


चार कर्मचारी शिक्षा विभाग के- सूत्र


सूत्रों ने बताया कि जिन 11 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है उसमें चार अनंतनाग, तीन बडगाम और एक-एक बारामुला, श्रीनगर, पुलवामा और कुपवाड़ा से हैं. 11 में से चार एजुकेशन डिपार्टमेंट, दो जम्मू-कश्मीर पुलिस और एक-एक कृषि, स्किल डेवलपमेंट, बिजली, एसकेआईएमएस और स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे.






दो शिक्षक राष्ट्र विरोधी गतिविधि में पाए गए- सूत्र


सूत्रों ने ये भी बताया कि आतंकी संबंधों के लिए बर्खास्त किए गए 11 जम्मू-कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों में अनंतनाग के दो शिक्षक राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए और दो पुलिस कांस्टेबल शामिल हैं जिन्होंने आतंकवादियों को आंतरिक जानकारी प्रदान करने में सहायता की.


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, 2500 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार