Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को 20 आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) समेत 74 पुलिस अधिकारियों (Police Officers) का तबादला कर दिया गया. इस कदम के तहत एक नए पुलिस प्रमुख और तीन रेंज के डीआईजी (DIG) नियुक्त किए गए हैं.


गृह विभाग (Home Department) की ओर से शुक्रवार शाम को जारी दो अलग-अलग आदेशों के अनुसार, 15 उप महानिरीक्षक (डीआईजी) और 59 पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला किया गया है. वर्ष 1997 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गरीब दास (Garib Das) को उधमपुर में शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी (एसकेपीए) का निदेशक नियुक्त किया गया है.


शक्ति पाठक बने जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के नए डीआईजी


आदेश में कहा गया है कि आईपीएस अधिकारी रईस मोहम्मद भट (Raees Mohammed Bhat) को दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) रेंज कानया डीआईजी बनाया गया है. जबकि एक अन्य आईपीएस विवेक गुप्ता (Vivek Gupta) को उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया. शक्ति पाठक (Shakti Pathak) को जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है.


केंद्र सरकार ने पीएफएफ को घोषित किया आतंकी संगठन


केंद्र सरकार ने शुक्रवार पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammad) से जुड़े पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (People's Anti Fascist Front) (पीएफएफ) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. पीएफएफ के जम्मू-कश्मीर व अन्य स्थानों पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते कार्रवाई की गई है.


अरबाज अहमद मीर हुआ आतंकवादी घोषित


वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अरबाज अहमद मीर (Arbaz Ahemad Meer) जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है उसे आतंकवाद निरोधक गैरकानूनी गतिविधियों अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज अहमद जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है जो इस वक्त पाकिस्तान में है.


यह भी पढ़ें.


Kanjhawala Accident: 6 महीने पहले भी मौत के मुंह से बचकर आई थी अंजलि, क्या पहले भी हुआ जानलेवा हमला? कंझावला कांड में बड़ा खुलासा