Jairam Ramesh On Rajeev Chandrasekhar: बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक बार फिर कोरोना वैक्सीन को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कांग्रेस पर विदेशी कोविड टीकों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. इसका पलटवार करते हुए अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने चंद्रशेखर पर तंज किया है. उन्होंने कहा कि 'चिकने खंभे पर चढ़ाई करने की आपकी महत्वाकांक्षा आपको उससे अधिक झूठा न बना दे जितने आप हैं'. उन्होंने इसे पूरी तरह से बकवास बताया है.  


दरअसल, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार (20 जनवरी) को ट्वीट कर कांग्रेस नेताओं पर विदेशी दवा कंपनी की पैरवी करने का आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पी. चिदंबरम और जयराम रमेश कोविड काल में विदेशी टीके के लिए दबाव बना रहे थे. जयराम ने उनके इसी बयान का पलटवार किया है. 


चिदंबरम ने विदेशी टिके को लेकर किया था ट्वीट 


दरअसल, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कोरोना महामारी के बीच 27 दिसंबर 2021 को ट्वीट किया था कि भारत में सिर्फ तीन टीके हैं- कोविशील्ड, कोवाक्सिन और स्पूतनिक. मोदी सरकार के संरक्षणवादी नीति के कारण फाइजर, मॉडर्ना के टीके भारत से बाहर हैं. इसी को लेकर राजीव चंद्रशेखर ने बयान जारी किया था. 






राजीव चंद्रशेखर ने वीडियो शेयर कर कहा था कि "बस सभी भारतीयों को याद दिलाने के लिए कि फाइजर ने भारत सरकार को क्षतिपूर्ति की शर्तों को स्वीकार करने के लिए धमकाने की कोशिश की थी और राहुल , चिदंबरम और जयराम रमेश कोविड के दौरान विदेशी टीकों को बढ़ावा दे रहे थे". 






ये भी पढ़ें: कांग्रेस का 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान का लोगो रिलीज, जयराम रमेश बोले- ये 100% राजनीतिक, बताएंगे सरकार की विफलता