जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच नाराजगी खत्म हो गई. कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए सचिन पायलट सीएम गहलोत के आवास पर पहुंचे. पार्टी में वापसी के बाद ये पहली बार सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच की मुलाकात है. दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया. सचिन पायलट, अशोक गहलोत के बगल में बैठे. दोनों नेता अपने चेहरे पर मास्क लगाए दिखे.



जयपुर के होटल से एक बस में सवार होकर विधायक मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे. कल से राजस्थान में विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. तस्वीर में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल भी दिख रहे हैं. विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन भी शामिल हुए. गहलोत और पायलट ने विक्ट्री साइन दिखाया.


बीजेपी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव


कल से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. बीजेपी ने पहले ही एलान कर दिया है कि वह अशोक गहलोत की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. गुरुवार को हुई विधायक दल की बैठक में बीजेपी ने ये फैसला किया. बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस के पास संख्या नहीं है.


राजस्थान: कांग्रेस ने विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा का निलंबन रद्द किया, पार्टी के खिलाफ की थी बगावत