दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के बाद जेल से देशवासियों के लिए संदेश भेजा है. शनिवार (23 मार्च, 2024) को इस मैसेज के बारे में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सबको बताया. दिल्ली सीएम की पत्नी ने जारी किए तीन मिनट 16 सेकेंड के वीडियो संदेश में बताया कि दिल्लीवासियों के बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए संदेश भेजा है. उन्होंने कहा कि वह जेल के अंदर रहें या फिर बाहर, उन्हें देश की सेवा करनी है और वह भारत को आगे ले जाना चाहते हैं.


आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक के मैसेज के मुताबिक, उन्होंने आज तक बहुत सारे संघर्ष किए हैं. आगे भी उनके जीवन में बड़े-बड़े संघर्ष लिखे हैं. ऐसे में यह गिरफ्तारी उन्हें चौंकाती नहीं है. उन्हें लोगों से बहुत प्यार मिला है. सबको मिलकर फिर से भारत को महान और दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है. भारत के अंदर और बाहर ढेर सारी ऐसी शक्तियां हैं, जो देश को कमजोर कर रही हैं. ऐसे में लोगों को सचेत रहते हुए इन्हें पहचाना और हराना है, जबकि भारत की ढेर सारी देशभक्त ताकतों से जुड़कर उन्हें मजबूत करना है.






दिल्ली की महिलाओं से CM अरविंद केजरीवाल ने की यह अपील


अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली की महिलाएं सोच रही होंगी कि सीएम तो अंदर (जेल में) चले गए. अब पता नहीं कि 1000 रुपए (स्कीम के) मिलेंगे या नहीं. ऐसे में सभी माताओं और बहनों से अपील है कि भाई और बेटे पर भरोसा रखें. ऐसी सलाखें नहीं हैं, जो उनके भाई और बेटे को ज्यादा दिन अंदर रख सकें. वह जल्द बाहर आएंगे और वादा पूरा करेंगे. क्या आज तक ऐसा हुआ कि अरविंद केजरीवाल ने वादा किया हो और उसे पूरा न किया हो?


BJP का जिक्र कर AAP कार्यकर्ताओं से कही यह बात


दिल्ली सीएम के अनुसार, उनका भाई और बेटा लोहे का बना है. वह बहुत मजबूत है. लोगों से बस उनकी एक विनती है कि वे मंदिर जाकर भगवान से उनके लिए आशीर्वाद मांगें. करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं, यही उनकी ताकत है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनकी अपील है कि उनके जेल में जाने से समाजसेवा और लोकसेवा का काम रुकना नहीं चाहिए और इस वजह से वे बीजेपी वालों से नफरत नहीं करें. भाजपाई भी उनके भाई-बहन हैं.