Jahangirpuri Violence Highlight: ओवैसी बोले- 'मुसलमानों को दी जा रही कलेक्टिव सजा, बुलडोजर सिर्फ अंसार पर चलता है, अर्जुन पर नहीं'
Jahangirpuri Violence Live Updates: एमसीडी के बुलडोजर को सुप्रीम कोर्ट ने दखल देते हुए रुकवा दिया है और यथास्थिति बरकरार रखने को कहा है. अब इस मामले में अगली सुनवाई कल हो सकती है.
ABP LiveLast Updated: 20 Apr 2022 06:51 PM
बैकग्राउंड
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुनमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस की जांच तेजी से चल रही है. दिल्ली पुलिस अभी तक इस मामले में 23 लोगों...More
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुनमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस की जांच तेजी से चल रही है. दिल्ली पुलिस अभी तक इस मामले में 23 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है. यही नहीं सूत्रों के मुताबिक पुलिस को 30 फोन नंबर भी मिले हैं जो जहांगीरपुरी हिंसा का पूरा सच खोलेंगे. ये 30 फोन नंबर अंसार, सोनू और एक नाबालिग आरोपी से जुड़े हैं. क्राइम ब्रांच की टीम अंसार, असलम और सोनू के भी घटना वाले दिन की लोकेशन से लेकर कॉल डिटेल रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी है.नाबालिगों को दिए थे हथियारहिंसा में इस्तेमाल हुई पिस्टल को मुहैया कराने वाले गुलाम रसूल ऊर्फ गुल्ली ने पूछताछ में बताया है कि उसने घटना वाले दिन कई नाबालिग बच्चों को हथियार दिए थे. गोली चलाने वाले सोनू उर्फ चिकना उर्फ यूसुफ को गुल्ली ने ही 10 हजार रुपये में पिस्तौल दी थी. सूत्रों के मुताबिक, जहांगीरपुरी हिंसा से जुड़े वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज और लोकल इनपुट के आधार में क्राइम ब्रांच ने करीब 300 उपद्रवियों की पहचान की है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.अवैध हथियार सप्लाई करने वाले को पकड़ावहीं इस मामले की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इसे एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, यह आरोपी 60 से ज्यादा मालो में शामिल है. इस पर जहांगीरपुरी हिंसा के लिए भी हथियार सप्लाई करने का शक है.सुबह से ही हटाने लगे सामानवहीं एमसडी आज इस इलाके में अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई करेगी. इसे लेकर इलाके में तनाव है. जहांगीरपुरी, कुशल सिनेमा चैराहे के सामने सीडी पार्क झुग्गी के बाहर अवैध कब्ज़ा है. एमसीडी इन्हें ही हटाएगी. सुबह लोगों को जैसे ही पता चला कि आज ये अवैध निर्माण हटाए जाएंगे तो अफरा-तफरी मच गई. सभी लोगों ने वहां से अपना सामान हटाना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि हमारी रोज़ी रोटी है, लेकिन मजबूरी में हमें यहां से सबकुछ हटाना पड़ रहा है.
बंगाल में पूर्वी मिदनापुर पहुंची दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के मामले के संबंध की जांच के लिए पश्चिम बंगाल में पूर्वी मिदनापुर पहुंची. क्राइम ब्रांच के ASI सुरेश कुमार ने बताया, "जांच सही दिशा में चल रही है. जांच पूरी होने के बाद हमारे वरिष्ठ अधिकारी आपको सबकुछ बता देंगे."
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी कुछ ही देर में जहांगीरपुरी पहुंच सकते हैं. उनके इस दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर वह यहां पहुंचते हैं तो यहीं आज़ाद चौक के पास बने टेन्ट के पास उन्हें रोक दिया जाएगा.
बुलडोजर सिर्फ अंसार पर चलता है, अर्जुन पर नहीं- ओवैसी
एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने के बाद कहा है कि जो कुछ भी हुआ, वो तुर्कमान गेट 2022 है. मुसलमानों को कलेक्टिव सजा दी जा रही है. मस्जिद के सामने की दुकानों को तोड़ा गया, लेकिन मंदिर के सामने दुकानों को क्यों छोड़ दिया गया? बुलडोजर सिर्फ अंसार पर चलता है, अर्जुन पर नहीं.
बीजेपी के निशाने पर हैं अल्पसंख्यक और गरीब - अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में चले बुलडोजरों को लेकर कहा कि, भाजपा ने बुलडोजर को अपनी गैरकानूनी ताकत दिखाने का प्रतीक बना लिया है. मुसलमान व अन्य अल्पसंख्यक, पिछड़े व दलित इनके निशाने पर हैं. अब तो इनके उन्माद का शिकार हिंदू भी हो रहे हैं. भाजपा दरअसल संविधान पर ही ये बुलडोजर चला रही है.
सपा नेता अबू आसीम आजमी ने जहांगीरपुरी में हुई कार्रवाई को लेकर कहा कि, बुलडोजर से गरीबों के मकान और दुकान गिराना सिर्फ तुष्टिकरण के लिए है. पुलिस और महानगरपालिका अधिकारियों के साथ मिलकर, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश की आवमना करके, केंद्र सरकार दहशतगर्दी कर रही है. ऐसे अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर पीड़ितों को मुआवजा दिया जाना चाहिए.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जहांगीरपुरी को लेकर कहा है कि, BJP ने अराजकता का माहौल बना रखा है. वह हर तरफ़ गुंडाई और लफंगाई का नाम बन गई है. अगर ये गुंडागर्दी और लफंगाई को बंद करना है तो इसका सरल तरीका है कि भाजपा के मुख्यालय में बुलडोज़र चला दो, लफंगों के मुख्यालयों में अपने आप बुलडोज़र चल जाएगा.
कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई कार्रवाई को लेकर कहा कि, गांधी जी, गांधी जी का चश्मा और मेरा भारत महान! दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई के बाद के मार्मिक अवशेष...खतरनाक बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी डिमॉलिशन किया गया. इन्हें कौन बताए कि शासन कानून से चलता है, जिद से नहीं.
दिल्ली हिंसा के आरोपी दिलशाद और गुल्ली को जज के चेम्बर में पेश किया गया. जिसके बाद जज ने दोनों को तीन दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. पुलिस अब दोनों से हिंसा मामले को लेकर पूछताछ करेगी.
अरशद मदनी बोले - सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हुई खुशी
जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा कि, हमें बात की खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडो़जर द्वारा कार्रवाई पर रोक लगा दी है. जमीयत उलेमा ए हिंद, बेहतर से बेहतर वकील के साथ कोर्ट में गुफ्तुगी करवाएगी. यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सुकून और इत्मिनान देने वाला होगा.
राहुल गांधी बोले - संवैधानिक मूल्यों का हो रहा विध्वंस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जहांगीरपुरी में कार्रवाई को लेकर कहा कि, ये भारत के संवैधानिक मूल्यों का विध्वंस है. ये सत्ता की तरफ से गरीबों और अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है. बीजेपी को अपने दिल में भरी नफरत पर बुलडोजर चलाना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के करीब 2 घंटे बाद तक जहांगीरपुर में तोड़फोड़ होती रही
उत्तर दिल्ली नगर निगम की तरफ से हिंसा वाली जगह जहांगीरपुरी में बुधवार को तोड़फोड़ की गई. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस पर रोक लगाने के निर्देश दिए जाने के करीब 2 घंटे बाद तक बुलडोजर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई होती रही. हालांकि, बाद में दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेन्द्र पाठक ने बताया कि बुलडोजर की कार्रवाई रोक दी गई है.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी से मिलीं सीपीएम नेता वृंदा करात, बोलीं- SC ऑर्डर लागू कराने यहां आई हूं
जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सीपीएम नेता वृंदा करात ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेन्द्र पाठक से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं सिर्फ एक बात को लेकर आई कि जो तोड़फोड़ की जा रही थी वह गैरकानूनी था. उन्होंने कहा कि हमारे सीनियर वकील ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया. लेकिन उसके बावजूद तोड़फोड़ चल रही थी. इसलिए खुद आकर पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया.
सुप्रीम कोर्ट ने फिर से कहा कि जहांगीरपुर में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाई जाए
सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में बुलडोजर पर दिए अपने आदेश के बावजूद भी चल रही तोड़फोड़ की कार्रवाई पर दोबारा कहा कि इस पर तुरंत रोक लगाई जाए. याचिकाकर्ता दुष्यंत दवे ने कहा कि चीफ जस्टिस को बताया था कि कार्रवाई अभी भी जारी है. चीफ जस्टिस ने कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को जानकारी देने के लिए कहा. कोर्ट ने कहा कि एमसीडी और पुलिस कमिश्नर को आदेश की कॉपी दी जाए.
Jahangirpuri Violence Live: वृंदा करात भी पहुंचीं जहांगीरपुरी
सीपीआई (एम) की नेता वृंदा करात भी जहांगीरपुरी पहुंचीं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही एमसीडी की कार्रवाई पर आपत्ति जताई. उन्होंने वहां स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक से भी मुलाकात की और कार्रवाई रुकवाने को कहा.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने का काम जारी
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर रोक लगाने के आदेश के बावजूद भी नगर निगम की तरफ से तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है. मस्जिद के पास अतिक्रमण को तोड़ने का काम जारी है. गुस्साए लोगों की तरफ से ये सवाल किए जा रहे हैं कि जब कोर्ट ने रोक लगाने के आदेश दिए हैं तो फिर क्यों ये कार्रवाई की जा रही है.
Jahangirpuri Violence Live: सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी कार्रवाई जारी
बेशक सुप्रीम कोर्ट ने नॉर्थ एमसीडी को जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही कार्रवाई को रोकने को कहा है और इसके बाद मेयर और निगम के आयुक्त ने कार्रवाई रोकने का दावा किया हो, लेकिन जहांगीरपुरी में अब भी बुलडोजर चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमसीडी के बुलडोजर अब भी कई अवैध निर्माण को गिरा रहे हैं.
Jahangirpuri Violence Live: अब कल होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर नॉर्थ एमसीडी की कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट ने आज रुकवा दिया है. इस मामले में अब कल अगली सुनवाई होगी. सीजीआई की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने यह मामला जा सकता है.
Jahangirpuri Violence Live: आदेश के अनुसार ही करेंगे कार्रवाई: आयुक्त नॉर्थ एमसीडी
नॉर्थ एमसीडी के आयुक्त संजय गोयल का कहना है कि हमें अभी जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में पता चला. हम पहले आदेश पढ़ेंगे और उसके अनुसार ही कार्रवाई करेंगे.
जमीयत-उलेमा-ए-हिंद देश के कई राज्यों में चल रहे बुलडोज़र एक्शन के खिलाफ अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग आज सुप्रीम कोर्ट में रख सकता है. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने रखा जा सकता है मामला. दिल्ली के जहांगीरपुरी में होने जा रही कार्रवाई का मसला भी उठाया जा सकता है. दुष्यंत दवे ने कोर्ट से कहा है कि अवैध तरीके से कार्रवाई हो रही है और नोटिस भी नहीं दिया.
Jahangirpuri Violence Live Updates: जहां हिंसा हुई थी, उसी सड़क से हटा रहे अतिक्रमण
मस्जिद के अगल-बगल में उसी रोड पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है, जिस सड़क पर हिंसा हुई थी. पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है. इसके साथ ही, पूरे इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है.
Jahangirpuri Violence Live Updates: किसी भी अप्रिय घटना से निपटने की पूरी तैयारीः दीपेंद्र पाठक, स्पेशल सीपी
मौके पर पहुंचे स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक का कहना है कि, एमसीडी का जो भी अतिक्रमण हटाओ अभियान होगा, हम उसमें सहायता करेंगे. हमारा रोल कानून व्यवस्था मेंटेन करना और उसके अनुसार पर्याप्त फोर्स मुहैया कराने का है. हमने आज इस ड्राइव को देखते हुए पर्याप्त इंतजाम किए हैं. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए हमारी पुख्ता तैयारी है.
Jahangirpuri Violence Live Updates: 10 बजे से शुरू हो सकती है कार्रवाई
जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण के खिलाफ 10 बजे से कार्रवाई शुरू हो सकती है. मौके पर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक, जॉइंट सीपी विवेक किशोर और डीसीपी ऊषा रंगनानी मौजूद हैं. पूरे इलाके की घेराबंदी तेज कर दी गई है. एमसीडी कमिश्नर संजय गोयल भी मौके पर पहुंच रहे हैं.
Jahangirpuri Violence Live Updates: जहां अतिक्रमण हटना है उसी गली में असलम और सोनू चिकना का भी घर
दंगे के आरोपी गुल्ली का जन्म 1995 में हुआ था. वह पढ़ा लिखा नहीं है, मजदूरी करता है. जहांगीरपुरी सी ब्लॉक में उसका घर है. सलीम चिकना का जन्म साल 1985 का है और वह कबड्डी खेलता है. इसका भी घर जहांगीरपुरी सी ब्लॉक में है. जहां अतिक्रमण हटना है उसी गली में असलम और सोनू चिकना का भी मकान आता है.
Jahangirpuri Violence Live Updates: बीजेपी का आप पर हमला
आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को अंसार का बीजेपी से कनेक्शन बताया था. इसके जवाब में बीजेपी ने बुधवार को आप पर हमला बोला. बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने आम आदमी पार्टी के विधायक ताहिर और अंसार का संबंध बताया है. शहजाद ने ट्वीट किया कि, जब आरोपियों के अवैध कब्जे पर कार्रवाई हो रही है, तो ओवैसी और अमानतुल्लाह मुस्लिम विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं.
Jahangirpuri Violence Live Updates: 7 जेसीबी मशीनें भेजी गईं
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए नॉर्थ एमसीडी ने 7 जेसीबी मशीनें और स्टाफ भेजा है. नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह का कहना है कि हम कानून के दायरे में रहकर ही काम करेंगे, जो अवैध निर्माण हैं उन्हें ही हटाया जाएगा.
Jahangirpuri Violence Live Updates: असलम की भाभी बोली, हो गए बर्बाद
इस हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक असलम की भाभी भी अपना सामान यहां से हटा रही है. महिलाओ ने कहा हाथ जोड़ के कहा कि उनको कुछ नहीं कहना. असलम की भाभी का कहना है कि बर्बाद हो गए और बर्बाद हो रहे हैं.
Jahangirpuri Violence Live Updates: कभी भी शुरू हो सकता है एक्शन
रिपोर्ट की मानें तो अब वहां किसी भी वक्त बुलडोजर पहुंच सकता है और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो सकती है. यह कार्रवाई हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्ति पर भी होगी.
Jahangirpuri Violence Live Updates: दो दिन चलेगा अभियान
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण पर सख्ती के मूड में है. एमसीडी ने आज और कल यहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का ऐलान किया है. इसके लिए दिल्ली पुलिस से 400 जवानों को तैनात करने की मांग की है.