Jagdeep Dhankhar On Rahul Gandhi Remarks: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए एक बयान पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पलटवार किया है. राहुल गांधी ने सोमवार (5 जून) को न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में भारतीय प्रवासियों की एक सभा में कार के 'रियर व्यू मिरर' का जिक्र करते हुए बीजेपी-आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था.
मंगलवार (6 जून) को अपने आधिकारिक आवास पर उपराष्ट्रपति ने भारतीय रक्षा संपदा सेवा (IDES) के ऑफिसर ट्रेनीज के एक बैच को संबोधित करते हुए कहा कि आप रियर व्यू मिरर (पीछे के शीशे) में देखते हैं सिर्फ किसी से बचने के लिए जो हादसा करने की ठानकर बैठा है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पूरा बयान
आईडीईएस ऑफिसर ट्रेनीज को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, ''आपको पीछे के शीशे में देखना पड़ता है क्योंकि तब आप उन लोगों को जानते हैं जिनका राष्ट्र के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है, जो हमारी संस्थाओं को कलंकित करने और नष्ट करने के लिए बाहर हैं. (रियर व्यू मिरर में देखकर) हम उन्हें नोटिस करते हैं. आप पीछे के शीशे में देखते हैं सिर्फ किसी ऐसे व्यक्ति से बचने के लिए जो दुर्घटना करने पर उतारू है लेकिन आप दृष्टि, आकांक्षाओं, कल्याण और मानवता की भलाई को समझने के लिए आगे देखें.''
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
न्यूयॉर्क में 5 जून को प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा था, ''बीजेपी और आरएसएस भविष्य देखने में असमर्थ हैं. उनसे आप कुछ भी पूछो, पीछे की ओर देखते हैं. उनसे पूछो ट्रेन एक्सीडेंट क्यों हुआ, कहेंगे वो देखो कांग्रेस ने 50 साल पहले ये किया...''
राहुल ने कहा था, ''आप सभी अपनी कार का इस्तेमाल करके यहां आए हैं, कल्पना कीजिए कि आपने केवल रियर व्यू मिरर में देखा. अगर 24 घंटे आप कार चला रहे हैं क्या आप रियर व्यू मिरर में देखेंगे? आपके साथ एक के बाद दूसरा हादसा होता, यात्री कह रहे होते कि भईया क्या कर रहे हो, मरवा दिया आपने. यही नरेंद्र मोदी जी की खासियत है. वह कार चलाने की कोशिश कर रहे हैं, भारतीय कार और वह केवल रियर व्यू मिरर देखते हैं और फिर उन्हें समझ नहीं आता कि कार क्यों दुर्घटनाग्रस्त हो रही है, आगे नहीं बढ़ रही है और आरएसएस-बीजेपी के साथ भी यही विचार है.''