Flight Emergency Landing At Jaipur: निजी एयरलाइंस की एक पैसेंजर फ्लाइट को शुक्रवार (25 अगस्त) को मेडिकल इमरजेंसी के चलते जयपुर हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा. एयरलाइंस एअर के विमान ने दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और यह जबलपुर जा रहा था. इसी दौरान 52 साल का एक यात्री बीमार पड़ गया.


जयपुर हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि यात्री का ब्लड प्रेशर कम हो गया था, जिसके बाद विमान यहां हवाई अड्डे पर उतारा गया. यात्री को जांच के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और विमान अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया.


जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि यात्री की स्वास्थ्य स्थिति के मद्देनजर सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.