जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के टि्वटर हैंडल को कुछ शरारती तत्वों ने हैक कर लिया जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई. राज भवन के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, ''आज ऐसा देखा गया कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल का टि्वटर हैंडल कुछ शरारती तत्वों ने हैक कर लिया और उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के टि्वटर हैंडल का फॉलोअर दिखाया गया.''

राज भवन के प्रवक्ता ने बताया कि जब यह देखा गया तो अकाउंट में आवश्यक सुधार किए गए और इमरान खान के टि्वटर हैंडल को अन-फॉलो कर दिया गया.

प्रवक्ता ने बताया कि कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने और शरारती तत्वों का पता लगाने के लिए इस मामले की शिकायत जम्मू-कश्मीर पुलिस को दी गई.

पीएम मोदी के घर के सिक्योरिटी वाले भी बता सकते हैं कि चौकीदार चोर है- राहुल गांधी

यह भी देखें