Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में कोकरनाग इलाके के वतनार में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. घटनास्थल पर पुलिस और सुरक्षाबल तैनात हैं. बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.


राजौरी में सुरक्षाबलों ने आईईडी को नष्ट किया


वहीं, आज सुरक्षाबलों ने सुबह राजौरी-गुरदान सड़क के किनारे रखी गई एक आईईडी को नष्ट कर आतंकवादी हमले की साजिश नाकाम कर दी. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी-गुरदान सड़क पर गुरदान चावा गांव में शुक्रवार रात कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और सेना के जवानों के संयुक्त दलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान उन्हें सड़क किनारे रखी एक संदिग्ध वस्तु के बारे में पता चला.


प्रवक्ता ने बताया कि जांच करने पर यह वस्तु आईईडी निकली, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने इसे अपने कब्जे में ले लिया और मानक संचालन प्रक्रिया के बाद नष्ट कर दिया. प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.



कश्मीर में सरपंच की गोली मारकर हत्या



इससे पहले कल बारामूला जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी जो निर्दलीय निर्वाचित हुआ था.  आतंकवादियों ने पट्टन इलाके के गोसबाग में मंजूर अहमद बांगरू की हत्या की. बांगरू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उल्लेखनीय है कि गत तीन दिनों में बांगरू आतंकवादियों द्वारा गैर सैनिकों की लक्षित हत्या के दूसरे शिकार हैं. इससे पहले आतंकवादियों ने बुधवार को कुलगाम जिले में स्थानीय सतीश सिंह की हत्या कर दी थी. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा आम नागरिकों पर हमले गत दो सप्ताह में बढ़े हैं.


यह भी पढ़ें-


Pakistan: इमरान की पार्टी के विधायकों ने पंजाब विधानसभा में डिप्टी स्पीकर पर किया हमला, मारे थप्पड़, फेंके लोटे


भारतीय सेना ने एकता के संदेश के साथ जारी किया भावुक वीडियो, लिखा- इस लड़ाई में कश्मीर अकेला नहीं