Map Of India: व्हाट्सएप ने नए साल के जश्न बीच भारत के गलत नक्शे का इस्तेमाल कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप को चेतावनी दी है. मामले पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने व्हाट्सएप को अल्टीमेटम दिया है. केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार (31 दिसंबर) को व्हाट्सएप से नए साल के जश्न लाइव-स्ट्रीमिंग लिंक में भारत के गलत नक्शे को ठीक करने के लिए कहा था.


मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि भारत में बिजनेस करने वाले सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सही नक्शों का इस्तेमाल करना चाहिए. जिसके बाद कुछ देर में व्हाट्सएप का जवाब भी आ गया और उसने माफी मांगते हुए उसे प्लेटफॉर्म से हटाने की जानकारी दी. 


व्हाट्सएप ने मांगी माफी


व्हाट्सएप ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि हमारी इस गलती को पॉइंट आउट करने के लिए आपका शुक्रिया. हमने इस स्ट्रीमिंग को रिमूव कर दिया है और गलती के लिए माफी मांगते हैं. हम भविष्य में इसका ख्याल रखेंगे. बता दें कि व्हाट्सएप ने लाइव स्ट्रीम के ट्वीट में भारत का गलत नक्शा दिखाया था. व्हाट्सएप ने जिस ग्राफिक्स मैप को शेयर किया था, उसमें POK और चीन के दावे वाले कुछ हिस्सों को भारत से अलग दिखाया गया था.






जूम को भी दिया था अल्टीमेटम


गौरतलब है कि राजीव चंद्रशेखर ने कुछ दिनों पहले ही वीडियो कॉलिंग प्लेटफार्म जूम को भी अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने जूम के संस्थापक व सीईओ एरिक युआन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि वह कम से कम उन देशों के सही मैप का उपयोग करें जहां वह बिजनेस कर रहे हैं या भविष्य में जहां बिजनेस करना चाहते हैं. चंद्रशेखर के चेतावनी पर जूम सीईओ ने तत्काल देश का गलत नक्शा दिखाने वाला ट्वीट डिलीट कर दिया था. 





ये भी पढ़ें:


Russia-Ukraine War: नए साल के मौके पर भी बाज नहीं आया रूस, यूक्रेन पर की मिसाइलों की बारिश- हर तरफ मची तबाही