ISRO Chief Cancer:  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चीफ एस सोमनाथ कैंसर से पीड़ित हैं. यह बात उन्हें आज नहीं, बल्कि भारत के महत्वाकांक्षी सौर मिशन आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग वाले दिन ही पता चल गई थी, लेकिन फिर भी आज तक उनके चेहरे पर किसी ने सिकन नहीं देखी.
 हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद उन्होंने ही इस गंभीर बीमारी का खुलासा किया है. सोमनाथ ने जानकारी दी है कि Aditya-L1 मिशन की लॉन्चिंग के दौरान ही उन्हें कैंसर के बारे में पता लग गया था.


चंद्रयान-3 की लांचिंग के समय से ही बिगड़ रही थी तबीयत


 इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि ऐतिहासिक चंद्रयान-3 मिशन के दौरान ही उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होने लगी थीं. हालांकि, अब उनका कहना है कि वह पूरी तरह से ठीक हैं. बीमारी का पता चलने के बाद इसरो चीफ का कहना है, 'कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां चंद्रयान-3 के लॉन्चिंग के समय थीं. हालांकि, तब तक इसके बारे में स्थिति साफ नहीं थी. कुछ भी तब पता नहीं था.'


उन्होंने कहा कि जिस दिन आदित्य एल-1 मिशन लॉन्च हुआ, ठीक उसी दिन उन्हें बीमारी के बारे में पता लग गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, सोमनाथ का कहना है कि यह खबर सिर्फ उनके ही नहीं, बल्कि परिवार के लिए भी झटके के तौर पर सामने आई थी. 


'कैंसर के इलाज की संभावना है'


बीते साल 2 सितंबर को आदित्य एल-1 मिशन लॉन्च हुआ था. उस दौरान एस सोमनाथ की भी जांच हुई और स्कैनिंग में पेट में कुछ बढ़ने की बात का पता चला. रिपोर्ट के मुताबिक, जानकारी लगते ही वह आगे की जांच के लिए तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई रवाना हो गए. यहां उन्हें कैंसर का पता चला. इसरो चीफ ने कहा, 'वह परिवार के लिए झटका था, लेकिन अब कैंसर और इसके इलाज को समाधान की तरह लिया जा रहा है.' 


अस्पताल में सिर्फ चार दिन और फिर लौट आए इसरो
 खास बात ये है कि अस्पताल में सिर्फ चार ही दिन गुजारने के बाद उन्होंने इसरो में दोबारा सेवाएं देना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा, 'नियमित रूप से जांच और स्कैनिंग हो रही है. लेकिन अब पूरी तरह से ठीक हो गया हूं और काम करना शुरू कर दिया था.' आपको बता दें कि इसरो चीफ की सेहत बिगड़ने की खबर मिलने के बाद उनके प्रशंसकों की चिंताएं बढ़ने लगी है.


ये भी पढ़ें:Tapas Roy Resign: लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को बड़ा झटका! TMC नेता तपस रॉय ने दिया इस्तीफा