Irfan Ka Cartoon: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से शिवसेना (Shiv Sena) के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट को सोमवार बड़ी राहत मिली है. डिप्टी स्पीकर की तरफ से भेजे गए अयोग्यता के नोटिस का जवाब देने के लिए 12 जुलाई तक का कोर्ट ने शिंदे कैंप के विधायकों को समय दे दिया है. विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही इस दौरान रुकी रहेगी. वहीं, इसी के साथ कोर्ट ने सभी 39 विधायकों और उनके परिवार को पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने के भी निर्देश दिये हैं. वहीं, आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने एकनाथ शिंदे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर चुटकी ली है. 

आइये देखते हैं क्या कहता है आज का इरफान का कार्टून...

इरफान ने आज कार्टून में तीन अलग-अलग चित्र बनाए हैं. इनमें एक बाला साहेब ठाकरे, दूसरा उद्धव ठाकरे और तीसरा एकनाथ शिंदे का है. कार्टून में बाला साहेब का चित्र दीवार पर टंगे फोटो फ्रेम पर है तो वहीं उद्धव एक कोने में परेशान बैठे दिख रहे हैं. एकनाथ शिंगे बाला साहेब की दीवार पर टंगे फोटो फ्रेम की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. इस कार्टून को बनाते हुए इरफान ने लिखा, पूजनीय बाला साहब! लीजिए, आपकी एक और जीत हो गई. 

दरअसल, इरफान इस कार्टून के माध्यम से ये दिखाने की कोशिश कर रहें है कि भले उद्धव ठाकरे हों या एकनाथ शिंदे. दोनों अपने कार्यों को लेकर आगे नहीं बढ़ रहे बल्कि बाला साहेब के नाम पर राजनीति में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें.

Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां

Vikram Vedha: Hrithik Roshan और Saif Ali Khan की 'विक्रम वेधा' साउथ से होगी अलग, मेकर्स ने फिल्म को लेकर बताई ये खास बात