Vaishno Devi Tour Package IRCTC: सफेद बर्फ से ढकी कश्मीर की वादियों में माता वैष्णो देवी के दर्शन की इच्छा किसे नहीं होती. हालांकि एक तो दुर्गम रास्ता और दूसरा महंगा किराया, कई तीर्थ यात्रियों के लिए माता के दर पर जाने की राह में बड़ी बाधा बनकर खड़ा रहता है.


 अब भारतीय रेलवे माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की राह जोह रहे यात्रियों के लिए सौगात लेकर आया है. महज 8000 रुपये खर्च कर आप भी जम्मू कश्मीर जाकर माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं. इसी खर्चे में आपके रहने खाने की भी व्यवस्था शामिल है.


तीन रात और चार दिनों का है टूर पैकेज


तो अगर‌ आप भी इंतजार कर रहे थे तो मां वैष्णो देवी मंदिर के लिए इस शानदार टूर पैकेज की बुकिंग शुरू कर दीजिए. irctctourism.com पर विजिट करके इस पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं.


ये टूर पैकेज कुल 3 रात और 4 दिनों का है. सफर की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से होगी. इस पैकेज के तहत आपको माता वैष्णो देवी मंदिर के अलावा कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर और बेग बहु गार्डन घूमने का मौका भी मिलेगा। यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी द्वारा सभी तरह के पर्याप्त बंदोबस्त किए जाएंगे, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.


क्या मिलेगा खाने में?


आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज का नाम मातारानी राजधानी पैकेज है. इसके तहत आपको थर्ड एसी में यात्रा करने का मौका मिल रहा है.
वहीं सफर के दौरान आपको खाने पीने की चिंता नहीं करनी है. आपके खाने पीने का पूरा बंदोबस्त आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा. इस पैकेज के तहत आपको दो ब्रेकफास्ट, एक लंच और एक डिनर का मौका मिल रहा है. इसके अलावा ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी द्वारा ही किया जाएगा.


कितना पड़ेगा खर्च?


इस टूर पैकेज के तहत यात्रा करने के लिए आपको 6,390 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अलग-अलग टैरिफ पैकेज भी इसमें मिल रहे हैं. माता रानी के दरबार तक जाने के लिए इस यात्रा का अधिकतम किराया महज 8300 रुपये तक आएगा.


ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव लड़ रहे रामायण के 'राम' या रूपहले पर्दे की 'लक्ष्‍मीबाई' में कौन है ज्‍यादा अमीर, जानें दोनों की संपत्ति