IPS Meet Bhopal: आपने हमेशा आईपीएस अधिकारियों को पुलिस की ड्रेस में देखा होगा, या आमतौर पर ये पुलिस के उच्च अधिकारी इलाके में ना जा कर पूरे जिले की कानून व्यवस्था को संभालने का काम करते हैं. लेकिन जरा सोचिए कि एक साथ डीआईजी, आईजी और एसपी जैसे सीनियर अफसर एकसाथ क्षेत्र में निकल जाएं तो हड़कंप मचना लाजिमी है. ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के जबलपुर में...

  


बाजार में टहलते नजर आए IPS


दरअसल, मध्य प्रदेश के जबलपुर में उस वक्त सभी सकते में आ गए, जब कई सीनियर आईपीएस अधिकारी एक साथ बाजार में टहलते नजर आए. एक साल में डीआईजी, आईजी और एसपी अफसरों को देख कर थानों की पुलिस के साथ में स्थानीय लोग सकते में आ गए कि आखिर माजरा क्या है? सभी आईपीएस अधिकारियों की ड्रेस भी एक जैसी थी, जिसने सभी के मन में कौतूहल पैदा कर दिया.  


एकदम से मार्केट में अफसरों को देख कर लोग इसलिए चकरा गए क्योंकि यहां अधिकारी पुलिस की वर्दी ना पहनकर भारतीय पारंपरिक ड्रेस धोती-कुर्ता और नेहरू जैकेट पहने हुए थे. हालांकि, लोगों के कौतूहल का कुछ देर में समाधान भी हो गया. 


आईपीएस मीट का आयोजन 


खबर के मुताबिक, शहडोल आईजी डीसी सागर ने बताया कि 4 और 5 फरवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आईपीएस मीट का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में मध्य प्रदेश के सभी आईपीएस अधिकारी अपने परिवार के साथ शिरकत करेंगे और दो दिन तक यहां होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 


कार्यक्रम में नाटकों का मंचन होगा, जिसमें शहडोल जोन के आईपीएस अधिकारी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. आईपीएस अधिकारियों के जमघट में होने वाले नाटक के लिए शहडोल, जबलपुर, बालाघाट और रीवा जोन के आईपीएस अधिकारी बाजार में कपड़े खरीदने के लिए एक साथ गए थे. ड्रेस की खरीदने वालों में जबलपुर के एसएसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, ट्रेनी आईपीएस प्रयंका शुक्ला आदि मौजूद रहे.   


यह भी पढ़ें: Delhi: G20 सम्मेलन के लिए संवारी जाएगी दिल्ली, केजरीवाल सरकार ने केंद्र से मांगा तैयारियों के लिए फंड