Invest Rajasthan Summit 2022 In Mumbai: राजस्थान सरकार की ओर से मुंबई में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान सम्मेलन 2022 को इन्वेस्टर्स का अच्छा रिस्पॉन्स है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इन्वेस्टर्स और कंपनियों में हिस्सा लिया. इसके साथ ही, राजस्थान को करीब 1,94,800 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की सौगात मिली. कार्यक्रम में इन्वेस्टर्स और राजस्थान सरकार के बीच 1,27,459 करोड़ रुपये के MoUs और 67,379 करोड़ रुपये के 'लेटर ऑफ इंटेंट' (LoIs) साइन हुए हैं. इस कार्यक्रम के तहत राजस्थान में इनवेंस्ट करने के लिए आने वाले इन्वेस्टर्स और कंपनियों में JSW, Vedanta, Greenko, Adani और Krish Pharma मुख्य हैं.


शकुंतला रावत ने की व्यवसायियों और कंपनियों से मुलाकात
यहां राजस्थान की इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स मिनिस्टर शकुंतला रावत ने व्यवसायियों और कंपनियों से मुलाकात की, बातचीत की और उन्हें राजस्थान में आने का न्योता दिया. उन्होंने बताया कि राजस्थान सदियों से लोगों को आकर्षित करता रहा है और यहां पर रोजगार खड़े करने और रोजगार पैदा करने के बेहतरीन अवसर हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार उन तमाम व्यवसायियों और कंपनियों के साथ खड़ी है, जो राजस्थान में आकर इन्वेस्ट करना चाहेंगे तथा व्यापार को आगे बढ़ाएंगे.


'बड़ी कंपनियों के राज्य में आने से उद्योग बढ़ेगा'
राजस्थान सरकार के अनुसार, इतनी बड़ी तादाद में इन्वेस्टर्स पहली बार राजस्थान में आ रहे हैं. इनके उद्योग लगाने से राजस्थान के करीब डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. सरकार के अनुसार, करीब 40 ऐसे प्रस्तावित प्रोजेक्ट हैं. जो राजस्थान में लगाए जाने हैं. मंत्री शकुंतला रावत के मुताबिक, कोरोना के बाद देश में तमाम राज्यों को आर्थिक संकट से जूझना पढ़ रहा है. ऐसे में अगर बड़ी-बड़ी कंपनियां राज्य में आती हैं तो उससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा.


'बॉलीवुड के बहुत सारे लोग राजस्थान से प्रभावित हैं'
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि यह कंपनियां राज्य (राजस्थान) पर विश्वास कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने व्यवसायियों से बात करते हुए विकी कौशल और कैटरीना के राजस्थान में शादी करने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'बॉलीवुड के बहुत सारे लोग राजस्थान से प्रभावित हैं. कैटरीना और विकी कौशल की शादी भी शाही अंदाज में राजस्थान से ही हो रही है. यह भी एक तरह के उद्योग को बढ़ाने की पहल है.'


कैटरीना कैफ को बधाई
राजस्थान की कॉमर्स मिनिस्टर शकुंतला रावत ने बॉलीवुड के और भी लोगों को राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान आने का न्योता दिया और कहा कि सरकार उनका स्वागत करती है. इसके साथ ही, रावत ने कैटरीना कैफ को उनके दांपत्य जीवन के लिए बधाई भी दी है.


यह भी पढ़ें-
Vicky Kaushal हैं बोर्न क्यूट, देखें उनकी बचपन की 8 सबसे प्यारी तस्वीरें
Farmers Protest: आज खत्म हो जाएगा किसान आंदोलन? सरकार के प्रस्ताव पर किसान मोर्चा के बीच बनी सहमति