International Yoga Day 2021 Live: पीएम मोदी का एलान- दुनिया को मिलेगा M-Yoga ऐप, कई भाषाओं में होगा योग का प्रसार

International Yoga Day 2021 Live Updates: आज दुनियाभर में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. छह साल पहले प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया था और देखते ही देखते दुनिया के तमाम देश इस मुहिम में शामिल हो गए.

एबीपी न्यूज Last Updated: 21 Jun 2021 08:18 AM
सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर में नागरिकों के साथ किया योग

7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय सेनाओं ने जम्मू-कश्मीर में पूंछ इलाके के नागरिकों के साथ योग किया. एक नागरिक ने बताया, "यहां पर हम दोनों ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया. यहां पर बच्चों ने भी योग किया जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ है."

"जैसे हम भोजन और स्वास्थ्य से बंधे हैं योग को भी साथ जोड़ें"

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, "योग को जीवन का हिस्सा बनाइए. वो वर्तमान में भी आपकी मदद करेगा और भविष्य में भी आपकी उर्जा को बढ़ाने का काम करेगा. योग कोरोना से पहले भी मददगार था, कोरोना के बीच भी मददगार था और कोरोना के बाद तो है ही. जैसे हम भोजन और स्वास्थ्य से बंधे हैं योग को भी साथ जोड़ें." 

महाराष्ट्र में मुस्लिम महिलाओं ने 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुंबई में योगाभ्यास किया

नितिन गडकरी ने कहा- प्रधानमंत्री नियमित रूप से योग करते हैं उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "योग विद्या, प्राणायाम हमारी विशेषता है. अब इसे दुनियाभर में मान्यता मिली है. प्रधानमंत्री के विशेष प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र में भी इसे मान्यता मिली है. जो नियमित रूप से योग करते हैं उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है. मैं भी नियमित रूप से सुबह प्राणायाम और व्यायाम करता हूं."

उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में योग किया

लद्दाख: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पैंगोंग त्सो झील के किनारे योग किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रपति भवन में योग किया

जम्मू में CRPF जवानों ने किया योगाभ्यास

पीएम मोदी ने कहा- अब विश्व को M-Yoga ऐप की शक्ति मिलेगी

पीएम मोदी ने कहा, 'अब विश्व को, M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है. इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे. मुझे पूरा विश्वास है M-Yoga ऐप योग का विस्तार दुनियाभर में करने और 'वन वर्ड वन हेल्थ' के प्रयासों को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा. जब भारत ने यूनाइटेड नेशंस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तो उसके पीछे यही भावना थी कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो. आज इस दिशा में भारत ने यूनाइटेड नेशंस, WHO के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है.'

पीएम मोदी ने कहा- योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत के ऋषियों ने, भारत ने जब भी स्वास्थ्य की बात की है, तो इसका मतलब केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं रहा है. इसलिए, योग में फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ पर इतना जोर दिया गया है. योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है. योग हमें अवसाद से उमंग और प्रमाद से प्रसाद तक ले जाता है.'

International Yoga Day 2021 Live: पीएम मोदी ने कहा- कठिन समय में योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना

पीएम मोदी ने कहा, 'दुनिया के अधिकांश देशों के लिए योग दिवस कोई उनका सदियों पुराना सांस्कृतिक पर्व नहीं है. इस मुश्किल समय में, इतनी परेशानी में लोग इसे भूल सकते थे, इसकी उपेक्षा कर सकते थे. लेकिन इसके विपरीत, लोगों में योग का उत्साह बढ़ा है, योग से प्रेम बढ़ा है. जब कोरोना के अदृष्य वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश, साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से, इसके लिए तैयार नहीं था. हम सभी ने देखा है कि ऐसे कठिन समय में, योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना.'

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन शुरू

पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो गया है. सबसे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, 'मैं कामना करता हूं कि हमारे देश का हर नागरिक स्वस्थ रहे. आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है.'

CM योगी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की दीं शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह-सुबह ट्वीट कर कहा, "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. योग, भारतीय मनीषा द्वारा विश्व को प्रदान किया गया वह अमूल्य उपहार है जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है. आइए, आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम सभी 'योग' को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लें."

21 जून के दिन की खासियत

भारत सहित दुनियाभर में 21 जून को योग दिवस का त्यौहार मनाया जाता है और सभी इसमें बढ़ चढ़कर शिरकत करते हैं. 21 जून के दिन की एक खासियत है कि यह साल के 365 दिन में सबसे लंबा दिन होता है और योग के निरंतर अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन मिलता है इसलिए इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया.

भारत की पहल पर दुनिया ने मनाया योग दिवस

21 जून की तारीख ने पिछले कुछ ही बरस में इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है. अन्य तमाम घटनाओं के अलावा यह तारीख छह साल पहले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में इतिहास में दर्ज हुई जब भारत के प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया और देखते ही देखते दुनिया के तमाम देश इस मुहिम में शामिल हो गए.

बैकग्राउंड

International Yoga Day 2021 Live Updates: पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस बार योग दिवस का मुख्य विषयवस्तु तंदुरुस्ती के लिए योग है. पीएम मोदी ने रविवार रात ट्वीट कर कहा था, '21 जून को हम सातवां योग दिवस मनाएंगे. इस साल की मुख्य विषयवस्तु तंदुरुस्ती के लिए योग है, जो शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए योगाभ्यास पर केंद्रित है. लगभग 6.30 बजे सुबह योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करूंगा.'


मंत्रालय ने कहा कि इस महामारी के अनुभव ने योग के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जनता को अधिक जागरूक बना दिया है और इस अनुभव को आयुष मंत्रालय ने अपने प्रचार प्रयासों में विधिवत समायोजित किया है. कोविड-19 पर मंत्रालय की सलाह ने प्रतिरक्षा स्तर को बढ़ावा देने और कोविड-19 से निपटने के लिए योग के नियमित अभ्यास के महत्व पर प्रकाश डाला. इन सलाहों को सरकार और अन्य हितधारकों के कई माध्यमों के जरिए व्यापक रूप से प्रचारित किया गया और जनता के साथ-साथ स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए भी उपयोगी पाया गया था.'


मंत्रालय ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आई रिपोर्टों से इस बात के संकेत मिलते हैं कि कोविड-19 मरीजों के इलाज में सहायक प्रक्रियाओं के रूप में कई अस्पतालों में योग अभ्यासों को सफलतापूर्वक शामिल किया गया है और योग इस बीमारी से तेजी से ठीक होने में अपना योगदान देता है.


ये भी पढ़ें-
21 जून से देशभर में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन


कांग्रेस ने अयोध्या में जमीन खरीद में घोटाले का लगाया आरोप, कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.