Instagram Down: सोशल मीडिया का इंस्टााग्राम प्लेटफॉर्म मंगलवार देर रात डाउन हो गया जिसके चलते करोड़ों यूजर्स परेशान रहे. जानकारी के मुताबिक, करीब रात 10.40 बजे इंस्टाग्राम डाउन रहा. यूजर्स को प्रोफाइल पेज समेत होम फीड में दिक्कत आ रही थी. 


भारत समेत दुनियाभर में यूजर इंस्टाग्राम फीड रीफ्रेश नहीं कर पा रहे थे. हालांकि, कुछ मिनटों बाद ये ठीक हो गया और यूजर्स पहले की तरह इंस्टाग्राम को यूज करने लगे. वहीं, इस बीच इंस्टाग्राम के डाउन होने को लेकर यूजर्स की कई तरह की प्रतिक्रिया ट्विटर पर देखने को मिली. एक यूजर ने लिखा, 'आपका वाईफाई डाउन नहीं बल्कि इंस्टाग्राम डाउन है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'इंस्टाग्राम डाउन हो गया है चलो अब मैं जल्दी सो जाऊंगा...'







पहले भी कई बार इंंस्टाग्राम हुआ है डाउन


बता दें, इंस्टाग्राम पहले भी कई बार डाउन हो चुका है. यूजर्स को इस दौरान फीड लोड करने में दिक्कत आती है. यूजर्स फोटो, वीडियो या लाइव जैसी चीज़े प्लेटफॉर्म पर नहीं कर पाते हैं. ये दिक्कत कई बार कुछ मिनटों में ठीक हो जाती है तो कई बार घंटे यूजर्स इससे परेशान रहते हैं. 


यह भी पढ़ें.


जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर राजनीति तेज, दिल्ली बीजेपी नेताओं ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, AAP पर गंभीर आरोप


Jahangirpuri Violence Case: हिंसा के एक दिन पहले का वीडियो आया सामने, रात को लाठियां जमा करते दिखे उपद्रवी