जम्मू: शनिवार देर रात जम्मू में बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम किया. बीएसएफ ने दावा किया है कि पाकिस्तान की तरफ से भारी हथियारों से लैस पांच आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थे.


जम्मू में बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा है कि 26 और 27 सितंबर की दरमियानी रात जम्मू के सांबा सेक्टर में घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम किया गया है. जम्मू के सांबा सेक्टर में तैनात बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुछ हलचल देखी. भारी हथियारों से लैस करीब 5 आतंकी रात के अंधेरे और इलाके में उगी सरकंडे की घनी घास का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थे.


जैसे ही यह आतंकी बीएसएफ की नजर में आया तो बीएसएफ ने उन्हें चेतावनी दी, जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से आ रहे इन आतंकियों ने बीएसएफ पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. आतंकियों की घुसपैठ को सुनिश्चित कराने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी इन आतंकियों को कवर फायर देना शुरू कर दिया. लेकिन, बीएसएफ द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पांचों आतंकी वापस पाकिस्तान की तरफ भाग गए.


गौरतलब है कि इससे पहले भी 14 और 15 सितंबर की दरमियानी रात को पाकिस्तान ने जम्मू के सांबा सेक्टर में ही घुसपैठ की एक कोशिश की थी, जिसे बीएसएफ ने नाकाम कर दिया था. बता दें कि गत हफ्तों में जम्मू-कश्मीर में लगातार संघर्षविराम उल्लंघन के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास ड्रोन के जरिए हथियारों तथा मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास किए गए हैं


India China Standoff: भारतीय सेना ने LAC पर तैनात किए T-90 और T-72 टैंक, -40 डिग्री में भी करेंगे देश की हिफाजत