इंदौर: देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 279 नये मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों के बाद जिले में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 14,031 हो गई है.


इनमें से 411 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 9,660 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाररत मरीजों की संख्या बढ़कर 3,960 पर पहुंच गई है. इनमें घर पर पृथक-वास कर रहे मरीज भी शामिल हैं. इस बीच, कोविड-19 की रोकथाम के लिये जिले के नोडल अधिकारी डॉ.


कोरोना संक्रमित मरीज़ों के लिए कुल 4200 बिस्तरों की है व्यवस्था


अमित मालाकार ने बताया, "फिलहाल हमारे पास अलग-अलग अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिये कुल 4,200 बिस्तरों की व्यवस्था है. हम अगले दो-तीन दिन में अस्पतालों में 200 बिस्तर बढ़ाने जा रहे हैं." उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ने के कारण अस्पतालों में खासकर गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) और उच्च निर्भरता इकाइयों (एचडीयू) के बिस्तर बढ़ाने के प्रयास किये जा रहें हैं.


जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.


यह भी पढ़ें.


कोरोना महामारी भारतीयों की आकांक्षाओं और महत्वाकांक्षाओं को प्रभावित करने में नाकाम रही- PM मोदी


7 सितम्बर से चलने वाली Delhi Metro में कैसे होगी Social Distancing, क्या है Sanitization का तरीका?