IndiGo Flight Molestation: पिछले कुछ महीनों से फ्लाइट में छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब एक ताजा मामले में मुंबई से गुवाहाटी जा रही इंडिगो फ्लाइट में महिला से छेड़छाड़ की गई है. पीड़ित महिला यात्री ने आरोप लगाया कि बगल में बैठे शख्स ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. इतना ही नहीं आदमी उसके करीब भी आ गया, जिसके बाद महिला यात्री ने शोर मचाया. आरोपी शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 


पीड़ित महिला यात्री ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि वो फ्लाइट में आराम कर रही थी. इस दौरान अपनी आंखें बंद कर ली. थोड़ी देर बाद देखा कि सीट पर लगी हुई आर्मरेस्ट ऊपर उठी हुई है, जिसपर महिला ने पहले तो कुछ नहीं कहा. हालांकि महिला यात्री को शक जरूर हुआ कि कुछ तो गड़बड़ जरूर है.


पीड़िता ने शिकायत में कही ये बात


पीड़िता ने शिकायत में कहा, 'मैंने फिर दोबारा सोने की एक्टिंग की और अपनी आंखे बंद कर ली. इसके बाद अहसास हुआ कि बगल में बैठे शख्स ने आर्मरेस्ट ऊपर किया और गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा था. इतना ही नहीं शख्स नजदीक भी आ गया था.'


इस पूरी घटना के बाद महिला ने फ्लाइट में शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद फ्लाइट अटेंडेट भागते हुए उसके पास आई. आस-पास बैठे सभी यात्री भी शोर से उठ गए थे. महिला यात्री ने सारी बात फ्लाइट कोच को बताई. बाद में आरोपी डर के मारे माफी भी मांगने लगा.


मामले के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. यह कोई पहली बार नहीं है जब फ्लाइट में ऐसा कुछ मामला सुनने को मिला है. पिछले तीन महीनों में छेड़छाड़ का यह पांचवां मामला बताया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें:-


सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की पीएम मोदी से मीटिंग आज, कृषि और ऊर्जा पर हो सकती है बड़ी डील