Indigo Flight Crisis Live: इंडिगो संकट पर एक्शन में सरकार, CEO को कारण बताओ नोटिस; आसमान छूते किराए पर भी लगाम
Indigo Flight Crisis Live Update: इंडिगो यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति ऐप, SMS या ईमेल के जरिए जरूर जांच लें और केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें.
बैकग्राउंड
इंडिगो के बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिलेशन के बाद स्थिति गंभीर होती जा रही है. पिछले कुछ दिनों में 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...More
DGCA ने इंडिगो के सीईओ को भेजे नोटिस में पूछा है कि आपके खिलाफ एक्शन क्यों न लिया जाए. इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि अगर 24 घंटे में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो एक्शन के लिए तैयार रहें.
DGCA ने इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. एजेंसी ने पूछा है कि इतने यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए पूछा क्यों न आप पर पेनल्टी लगाई जाए. डीजीसीए ने साफ-साफ कहा कि अगर असंतोषजनक जवाब मिला तो एयरलाइन कंपनी को भारी पेनल्टी झेलनी पड़ सकती है.
भारत अपने इतिहास की सबसे बुरी विमानन मंदी का सामना कर रहा है. हज़ारों उड़ानें रद्द हो गई हैं, जिससे हमारे लोग हर जगह फंस गए हैं. इंडिगो की यह घटना सरकार के एकाधिकार मॉडल का सीधा नतीजा है और हमेशा की तरह, इसकी कीमत आम भारतीय ही चुका रहे हैं.
बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जो भारत का तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और जहां सालाना लगभग 4 करोड़ यात्री आते-जाते हैं, पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. इससे परिवारों, व्यवसायों और हमारी राष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह तुरंत कार्रवाई करे और इस स्थिति को नियंत्रण में लाए. हमारे लोग इससे बेहतर के हकदार हैं.
शनिवार की शाम इंडिगो अधिकारियों और MOCA की बैठक एक घंटे से भी ज़्यादा चली. मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि इंडिगो पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. सूत्रों की मानें साफ दिखता है कि एयरलाइंस ने FDTL नियमों का पालन नहीं किया. एयरलाइन को कहा गया है कि दो दिन में सभी लंबित बैग यात्रियों को मिले, टिकट बदलने पर कोई शुल्क न लिया जाए और सभी रिफंड कल शाम 8 बजे तक पूरे हों. सरकार अब हर दो हफ्ते में इंडिगो के कामकाज, खासकर भर्ती और स्टाफिंग की स्थिति की समीक्षा करेगी.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को कल (7 दिसंबर 2025) शाम 8 बजे तक सभी लंबित रिफंड को सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है. अगर ऐसा न हुआ तो आगे की जांच और दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है. इसके अलावा मंत्रालय ने 24x7 हेल्पलाइन स्थापित की है और यात्रियों को होटल, भोजन तथा वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था करने का आदेश दिया है.
इंडिगो ने बताया कि उड़ानों में आई हाल की गड़बड़ी को ठीक करने के लिए कल कई फ्लाइट्स रद्द की गई थीं और सिर्फ 700 से कुछ ज्यादा उड़ानें चलाई गईं, ताकि पूरे नेटवर्क, सिस्टम और क्रू रोस्टर को रीसेट किया जा सके. एयरलाइन ने कहा कि आज हालात सुधरते दिख रहे हैं और दिन के अंत तक 1500 से ज्यादा उड़ानें ऑपरेट करने की उम्मीद है. इंडिगो के मुताबिक, अब उसकी 95% से ज्यादा नेटवर्क कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है और कंपनी 138 में से 135 डेस्टिनेशन पर उड़ानें संचालित कर रही है.
इंडिगो के बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिलेशन के बाद स्थिति गंभीर होती जा रही है. पिछले कुछ दिनों में 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे मामले की जानकारी दी गई है. इसी बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन के शीर्ष अधिकारियों को तलब किया है और यात्रियों को राहत देने के लिए घरेलू उड़ानों के किराए पर सीमा भी तय कर दी गई है. यात्रियों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जल्द हालात सामान्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
इंडिगो ने शनिवार को भी 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे केरल में सैकड़ों यात्रियों की यात्रा की योजना बाधित हुई, जिनमें मरीज और सबरीमाला तीर्थयात्री शामिल हैं.लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश भर में हुई रुकावट की वजह से शनिवार को तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कम से कम 12 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं.
देशभर में इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच इंडियन एसोसिएशन काउंसिल ऑफ एविएशन के अध्यक्ष नितिन जाधव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस अफरातफरी के लिए पायलट नहीं, बल्कि इंडिगो का मैनेजमेंट जिम्मेदार है. नितिन जाधव ने आरोप लगाया कि DGCA भी एयरलाइन का समर्थन कर रहा है, जबकि उसे निगरानी और कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्होंने मांग की कि DGCA और इंडिगो दोनों पर CBI जांच होनी चाहिए.
इंडिगो ने कहा है कि वह तेजी से अपनी सेवाओं को सामान्य करने पर काम कर रहा है. कंपनी के अनुसार टीम लगातार शेड्यूल को स्थिर करने, देरी कम करने और यात्रियों की मदद करने पर फोकस कर रही है. एयरलाइन ने बताया कि आज रद्द की गई उड़ानों की संख्या 850 से कम हो गई है, जो कल की तुलना में काफी कम है. इंडिगो ने कहा कि अगले कुछ दिनों में इस संख्या को और घटाने की दिशा में काम जारी रहेगा.
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भी इंडिगो की कई उड़ानें कैंसिल हुई हैं. एयरपोर्ट पर एक यात्री ने कहा, 'मेरी उड़ान कई बार पुनर्निर्धारित की गई है. मुझे विशाखापत्तनम जाना है. यह स्वीकार्य स्थिति नहीं है. कर्मचारियों को कोई जानकारी नहीं है.'
एक अन्य यात्री ने कहा, 'मेरी उड़ान रद्द हो गई है. मेरे लिए जाना बहुत ज़रूरी है.'
इंडिगो संकट और बढ़ते हवाई किरायों के बीच सरकार ने घरेलू उड़ानों के किराए की अधिकतम सीमा तय कर दी है. यह नियम 6 दिसंबर 2025 से तुरंत लागू हो गया है. नई कीमतें इस प्रकार हैं:
दूरी (किलोमीटर) अधिकतम किराया
0–500 KM ₹7,500
500–1000 KM ₹12,000
1000–1500 KM ₹15,000
1500 KM से ज्यादा ₹18,000
इस कीमत में UDF, PSF और टैक्स शामिल नहीं हैं. यह सीमा बिजनेस क्लास और UDAN फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगी.
Air India और Air India Express ने स्पष्ट किया है कि 4 दिसंबर से नॉन-स्टॉप डोमेस्टिक इकोनॉमी उड़ानों के किराए पर पहले से ही कैप लगाया गया है ताकि मांग बढ़ने पर किराया अनियंत्रित न बढ़े. एयरलाइन ने बताया कि थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म्स पर मल्टी-स्टॉप या कॉम्बो टिकटों के महंगे स्क्रीनशॉट सामने आए हैं, लेकिन ऐसे सभी विकल्पों पर कैप लगाना तकनीकी रूप से संभव नहीं है. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों और उनके बैग की सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त क्षमता जोड़ने की प्रक्रिया जारी है.
इंडिगो ने चल रहे उड़ान संकट के बीच यात्रियों को राहत देते हुए ट्वीट किया है कि रद्द हुई बुकिंग्स का रिफंड अपने आप उसी पेमेंट मोड में भेज दिया जाएगा. एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि 5 दिसंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक की सभी यात्रा बुकिंग्स पर कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग शुल्क पूरी तरह माफ रहेगा.
उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को यात्रियों के रिफंड आदेश के साथ यह निर्देश भी दिया है कि उड़ान रद्द होने और देरी के कारण यात्रियों से अलग हुआ सामान 48 घंटे के भीतर उनके घर या चुने हुए पते पर पहुंचाया जाए. मंत्रालय ने कहा कि एयरलाइंस को यात्रियों से लगातार स्पष्ट अपडेट साझा करने होंगे और जरूरत पड़ने पर नियमों के तहत मुआवजा भी देना होगा.
इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन के बढ़ते संकट के बीच शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियांका चतुर्वेदी ने एयरलाइन के बाजार पर कब्जे को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इंडिगो ने पूरे विमानन बाजार पर लगभग 60% हिस्सेदारी के साथ कब्जा कर लिया है, और ऐसी मोनोपॉली या डुओपॉली किसी भी सेक्टर में नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस स्थिति ने साफ कर दिया है कि एविएशन सेक्टर में एक या दो कंपनियों का पूरा नियंत्रण होना यात्रियों के हित में नहीं है और ऐसे मॉडल पर पुनर्विचार की जरूरत है.
शनिवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ानों में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली, जहां रात तक कुल 48 उड़ानें रद्द कर दी गईं. इससे मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, कोयंबटूर, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, अंडमान, लखनऊ, पुणे और गुवाहाटी जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच, देशभर में उड़ानों पर असर जारी है और अब तक 400 से ज्यादा इंडिगो फ्लाइट्स बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट से रद्द की जा चुकी हैं.
चल रही उड़ान बाधाओं के बीच बढ़े हवाई किराए की शिकायतों पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कड़ा रुख अपनाया है. मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि वे तय किए गए किराया सीमा (fare cap) का पालन करें. यह सीमा स्थिति पूरी तरह सामान्य होने तक लागू रहेगी. सरकार का कहना है कि यह कदम यात्रियों को महंगे टिकटों से बचाने और यह सुनिश्चित करने के लिए है कि वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों और मरीजों जैसे यात्रियों पर आर्थिक भार न पड़े.
AAI ने शनिवार (6 दिसंबर) को पुणे हवाई अड्डे पर रद्द की गईं इंडिगो उड़ानों की सूची जारी की है. इस सूची में 14 आगमन और 28 प्रस्थान वाली उड़ानें शामिल हैं.
इंडिगो फ्लाइट संचालन में गड़बड़ी के बीच जम्मू एयरपोर्ट पर भी यात्री मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. एक महिला यात्री ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, 'मैं आज इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जा रही हूं और यह आज ऑपरेशनल है, इसलिए उम्मीद है कि मेरी फ्लाइट चलेगी. लेकिन दो दिन पहले सही जानकारी न मिलने की वजह से मुझे काफी परेशानी और मानसिक तनाव झेलना पड़ा.'
देहरादून एयरपोर्ट से फिलहाल इंडिगो की सीमित उड़ानें संचालित हो रही हैं. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि जरूर कर लें. देरी से चल रही उड़ानों के लिए एयरपोर्ट का संचालन समय बढ़ा दिया गया है.
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ानें बड़े पैमाने पर रद्द होने के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट के वकील नरेंद्र मिश्रा ने मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) को पत्र लिखकर इस पूरे संकट पर स्वतः संज्ञान लेने और मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है.
उत्तर रेलवे ने विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ान सेवाओं में व्यवधान के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए शुक्रवार को 37 ‘प्रीमियम ट्रेन’ में 116 कोच बढ़ाने का फैसला किया. रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दक्षिणी रेलवे (एसआर) ने सबसे अधिक संख्या में संवर्द्धन कार्य किए हैं, तथा 18 ट्रेनों की क्षमता में वृद्धि की है.
मुंबई में आज इंडिगो की 258 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. इनमें 133 फ्लाइट्स रवाना होने वाली थीं, जबकि 125 फ्लाइट्स लैंड करने वाली थीं.
इंडिगो की उड़ानें रद्द होने पर एविएशन एक्सपर्ट सुभाष गोयल ने कहा, 'हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए, पायलट अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुरूप अधिक आराम के घंटों की मांग कर रहे थे. इसलिए, अदालत के आदेश के बाद, DGCA ने नए नियम जारी किए. सभी एयरलाइनों को एक साल से भी पहले अधिक पायलटों और कर्मचारियों की भर्ती करने और नए नियमों के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया था. अकासा, स्पाइसजेट, एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी सभी एयरलाइनों ने इसका पालन किया. हालांकि, इंडिगो ने न केवल नियमों की अवहेलना की, बल्कि अपने अंतर्राष्ट्रीय रूट नेटवर्क का विस्तार किया और चालक दल और पायलटों की संख्या बढ़ाए बिना घरेलू उड़ानों में बढ़ोतरी की. परिणामस्वरूप, जब सरकार नीति की समय सीमा लागू करना चाहती थी तो इंडिगो ने अपनी कुछ उड़ानों को कम करने के बजाय, अपनी अधिकांश उड़ानों को रोक दिया. इससे पूरी तरह अराजकता फैल गई.'
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, 'हमने एयरपोर्ट अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बच्चों, महिलाओं (खासकर माताओं) और वरिष्ठ नागरिकों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो.'
इंडिगो की उड़ानें रद्द होने पर स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, 'जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम अगले कुछ दिनों में 100 अतिरिक्त उड़ानें चलाकर मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. यह जानना ज़रूरी है कि क्या हुआ और क्यों हुआ. हम सरकार द्वारा एक समिति गठित करने के फैसले का स्वागत करते हैं.'
इंडिगो एयरलाइंस के यात्रियों को हो रही परेशानी के कारण मध्य रेलवे विशेष ट्रेनें चला रहा है. इनमें मुंबई से नागपुर, मुंबई से हजरत निजामुद्दीन दिल्ली, मुंबई से हावड़ा, मुंबई से मडगांव, मुंबई से लखनऊ, पुणे से बेंगलुरु और नागपुर से पुणे के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
बेंगलुरु से मुंबई और दिल्ली जाने वाली आज की इंडिगो की सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. इसकी जानकारी बेंगलुरु कैंपेगौड़ा इंटरनेशनल की ओर से दी गई है.
इंडिगो के संकट की वजह से सरकार यात्रियों को राहत देने की कोशिश में जुटी हुई है. इसीलिए रेलवे ने लखनऊ अमृतसर से दिल्ली आने वाली सभी ट्रेनों में एसी कोच बढ़ा दिए हैं. इसके अलावा पटना तेजस, मुंबई दिल्ली राजधानी, पटना दिल्ली राजधानी में भी एसी कोच बढ़ाए जा रहे हैं.
इंडिगो एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि हालात पूरी तरह सामान्य होने में थोड़ा समय लगेगा और हमें उम्मीद है कि 10-15 दिसंबर तक हालात सामान्य हो जाएंगे. उन्होंने कहा, '5 दिसंबर सबसे ज़्यादा प्रभावित दिन था, जिसमें सबसे ज्यादा एक हजार फ्लाइट्स कैंसिल हुईं. मैं अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए तहे दिल से माफ़ी मांगता हूं. FDTL कार्यान्वयन में राहत एक बड़ी मदद है. हालात पूरी तरह से सामान्य होने में कुछ समय लगेगा, और हमें उम्मीद है कि यह 10-15 दिसंबर के बीच हो जाएगी.'
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने X पर पोस्ट कर कहा, 'इंडिगो की उड़ानों में देरी और कैंसलेशन के कारण हो रही मौजूदा बाधाओं की एक उच्च-स्तरीय जांच भी शुरू कर दी गई है. जवाबदेही तय की जाएगी और भविष्य में ऐसी बाधाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी.'
DGCA ने इंडिगो के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. जांच कमेटी 15 दिनों के भीतर DGCA को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके. सभी खामियों की जांच करने के लिए चार सदस्यों की कमेटी बनाई गई है. कमेटी में DGCA के सीनियर अधिकारी शामिल हैं.
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, ''सरकार हालात को सामान्य करने के लिए तुरंत और कड़े कदम उठा रही है. उच्च-स्तरीय जांच हो रही है. 3 दिनों में हालात सामान्य होने की उम्मीद है.'' सरकार के मुताबिक अब जब नए निर्देश लागू कर दिए गए हैं, तो उड़ानों का शेड्यूल कल से स्थिर होने लगेगा.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, ''आज रात से हालात सामान्य होने की उम्मीद है. हम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. आज आधी रात से सभी फ्लाइट शेड्यूल स्थिर हो जाएंगे और नॉर्मल होने लगेंगे. अगले कुछ दिनों में पूरी सर्विस और स्थिरता वापस आ जानी चाहिए. यात्री इंडिगो और दूसरों के लगाए गए इन्फॉर्मेशन सिस्टम के ज़रिए घर से ही देरी को ट्रैक कर सकते हैं.''
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इंडिगो क्राइसिस को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''आज एयरपोर्ट्स पर जो हो रहा है, वो नतीजा है मोनोपॉली या ड्यूओपॉली का. कहा गया था कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज में बैठेंगे, लेकिन हवाई अड्डों पर यात्रियों और इंडिगो स्टाफ के बीच जूते चप्पल चल रहे हैं.''
इंडिगो ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. उसने रिफंड का पैसा लौटाने की बात कही है. एयरलाइन ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है. उसने कहा, ''5 दिसंबर से 15 दिसंबर तक के टिकट्स को रीशेड्यूल या कैंसिलेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही रिफंड का प्रोसेस भी ऑटोमैटिकली शुरू हो जाएगा.''
स्पाइस जेट ने दिल्ली और मुंबई से डोमेस्टिक फ्लाइट्स की संख्या बढ़ा दी है. उसने इसका पूरा शेड्यूल शेयर किया है. दिल्ली से मुंबई, अयोध्या, गुवाहाटी, पुणे, पटना, दुबई, और कोलकाता समेत कई शहरों के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट्स बढ़ गई हैं.
इंडिगो एयरलाइंस अभी भी दिक्कत का सामना कर रही है. लगातार तीसरे दिन भी इंडिगो एयरलाइंस की कई उड़ाने रद्द हुईं. 20 से अधिक फ्लाइट विलंबित होने से विमान यात्री परेशान हो रहे हैं.
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के निर्देश पर मंत्रालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में लगातार इंडिगो की उड़ानों में हो रही देरी और कैंसिलेशन की स्थिति पर निगरानी की जा रही है. एयरपोर्ट ऑपरेटरों, एयरलाइंस और ATC से मिलने वाला डेटा जुटाया जा जा रहा है और इसे सभी एयरलाइंस, खासकर इंडिगो, के साथ साझा किया जा रहा है ताकि वे तुरंत जरूरी कदम उठाएं और देशभर में उड़ानों की स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो सके.
इंडिगो ने प्रेस रिलीज जारी की है. उसने कहा, ''हम कन्फर्म करते हैं कि 5 दिसंबर, 2025 को दिल्ली एयरपोर्ट से निकलने वाली इंडिगो की सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स रात 11:59 PM तक कैंसल रहेंगी. हम अपने सभी कीमती ग्राहकों से माफी मांगते हैं, जिन पर इन अचानक हुई घटनाओं का बहुत असर पड़ा है.''
DGCA ने इंडिगो की सभी मांगों को मान लिया है और नियमों में राहत दी है. पहले साप्ताहिक आराम को लेकर यह नियम था कि 7 दिन काम करने के बाद लगातार 48 घंटे का रेस्ट देना होता था. नाइट ड्यूटी अब रात 12 से सुबह 6 तक चलेगी. पहले सुबह 5 तक थी.
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट यात्री भड़क गए. उन्होंने इंडिगो के कर्मचारी से बहसबाजी शुरू कर दी. हालांकि मामले को किसी तरह शांत करवा दिया गया है. अहम बात यह है कि फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं.
DGCA ने साप्ताहिक आराम (Weekly Rest) से जुड़ा निर्देश वापस लिया. अब एयरलाइंस जरूरत पड़ने पर साप्ताहिक आराम की जगह 'लीव (छुट्टी)' को भी मान सकती हैं.
एयरलाइंस ने DGCA को बताया कि ऑपरेशनल दिक्कतें बढ़ रही हैं और उड़ानों की स्थिरता बनाए रखने में मुश्किल हो रही है. एयरलाइंस ने कहा कि पहले वाला नियम रोस्टर बनाने और उड़ानों को नियमित रखने में बाधा बन रहा था.
आज इंडिगो ने अपनी सारी फ्लाइट रद्द कर दी हैं. बीते तीन दिनों में 1,300 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं. एयरपोर्ट पर इंतजार में बैठे बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं परेशान हैं. कई यात्री घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं.
इंडिगो संकट की वजह से दूसरी एयरलाइन्स ने किराया बढ़ा दिया है. दिल्ली से जयपुर का किराया 88 हजार रुपए कर दिया है. वहीं दिल्ली से लंदन का टिकट महज 27 हजार रुपए का है. एयरलाइन्स ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स का किराया बढ़ाया है.
एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दावा किया कि इंडिगो ने विंटर 2025 में उड़ानें जानबूझकर बढ़ाई, जबकि उसे पता था कि 1 नवंबर 2025 से नए FDTL नियम लागू हो रहे हैं. Phase II लागू होने के 35 दिन बाद अचानक बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन शुरू किए हैं. संघ का कहना है कि यह कदम एक "कृत्रिम संकट" बनाकर दबाव बनाने जैसा है.
इंडिगो ने दिल्ली से 225 फ्लाइट्स कैंसिल की हैं. वहीं हैदराबाद से 92 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. बेंगलुरु से 102, मुंबई से 104, चेन्नई से 31 और पुणे से 22 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- Indigo Flight Crisis Live: इंडिगो संकट पर एक्शन में सरकार, CEO को कारण बताओ नोटिस; आसमान छूते किराए पर भी लगाम