भारत में इंडिगो संकट को लेकर मंगलवार (9 दिसंबर, 2025) को इंडिगो एयरलाइन के टॉप मैनेजमेंट के साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) में बैठक हुई. इस बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के साथ मंत्रालय के सचिव समीर सिन्हा भी मौजूद रहे. बैठक में मंत्रालय ने इंडिगो एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स को बुलाया और उनसे इंडिगो संकट पर पूरा अपडेट लिया.

Continues below advertisement

बैठक में इंडिगो की आंतरिक गड़बड़ियों जैसे क्रू रोस्टर, फ्लाइट शेड्यूल और कमजोर जानकारी देना चर्चा के प्रमुख मुद्दे रहे. इसके अलावा, यात्रियों को बड़ी परेशानी को लेकर स्टेटस भी जाना गया. वहीं, बैठक के दौरान इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के सामने हाथ जोड़े हुए नजर आए.

बैठक में कंपनी की ओर से कहा गया कि दिसंबर तक जिन उड़ानों के रिफंड बनने थे, उनका 100% रिफंड पूरा कर दिया गया. जिस पर बाकी रिफंड और बैग पहुंचाने का काम जल्दी पूरा करने के लिए कड़ी हिदायत दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि इंडिगो की उड़ानों को कुछ समय के लिए कम करना जरूरी है ताकि ऑपरेशन स्थिर हो सकें और रद्द होने वाली फ्लाइटों की संख्या में कमी की जा सके.

Continues below advertisement

मंत्रालय ने बैठक में इंडिगो को दिए आदेश

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से इंडिगो एयरलाइन को किराया नियंत्रण और यात्रियों की सुविधा से जुड़े नियम जैसे सभी निर्देशों को बिना किसी अपवाद के पालन के करने आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा, इंडिगो को 10% रूट में कटौती का आदेश भी दिया गया. इसके बावजूद इंडिगो अपने सभी डेस्टिनेशन पहले की तरह कवर करेगा.

मंत्रालय ने कहा कि हमने सोमवार (8 दिसंबर, 2025) को कहा था कि नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू इंडिगो एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स को मंगलवार (9 दिसंबर, 2025) को मंत्रालय बुलाकर मिल सकते हैं. अब इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स कल बुधवार (10 दिसंबर, 2025) को एक बार फिर अलग से डीजीसीए की ओर से आयोजित बैठक में शामिल होंगे.

बैठक में कंपनी ने क्या कहा?

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के साथ मंत्रालय में बैठक से पहले इंडिगो ने मंगलवार (9 दिसंबर, 2025) को यह घोषणा कर दी कि पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से जारी इंडिगो के ऑपरेशनल संकट के बाद अब सभी उड़ानें फिर से सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं. उसका ऑन-टाइम परफॉर्मेंस सामान्य स्तर पर लौट आया है और बुधवार (10 दिसंबर, 2025) को करीब 1,900 उड़ानों को संचालित करने की कंपनी की योजना है.

यह भी पढ़ेंः माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने PM मोदी से की मुलाकात, भारत में AI हब बनाने के लिए 17.5 बिलियन डॉलर का करेंगे निवेश