Continues below advertisement

गोवा नाइट क्लब आग मामले में सौरभ और गौरव लूथरा के स्वामित्व वाले रोमियो क्लब पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है. इस क्लब में 7 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की जान चली गई थी. गोवा पर्यटन के डिप्टी डायरेक्टर धीरज वागले ने कहा, "हम समुद्र तट की ओर से अतिक्रमण को ध्वस्त करेंगे. ध्वस्त किया जाने वाला कुल क्षेत्रफल 198 वर्ग मीटर है."

लूथरा ब्रदर्स के क्लब पर चला बुलडोजर

Continues below advertisement

गोवा के आलीशान क्लब पर बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया है. इस मामले में अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिन इस क्लब के दो मालिक लूथरा ब्रदर्स देश छोड़कर भाग चुके हैं

पुलिस ने गोवा के नाइट क्लब के दो अन्य मालिकों अजय गुप्ता और सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलरजारी किया है. वे आरोपी के रूप में नामजद हैं. पुलिस ने बताया कि आग लगने के दौरान नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा गोवा में नहीं थे. घटना के बाद उनका पता लगाने के प्रयास शुरू किए गए.

लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

गोवा सीएमओ ने बताया कि इंटरपोल ने ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी किया है. घटना के कुछ घंटे बाद बाद क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा घटना थाईलैंड के फुकेत भाग गए. ‘इंटरपोल ब्लू नोटिस’ किसी आपराधिक जांच के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए जारी किया जाता है.

ये भी पढ़ें : 'देश के हर संस्थान पर कब्जा चाहता है RSS', लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण पर हंगामा, जानें किरेन रिजिजू ने क्या कहा