स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के दौरान 'इंडियाज गॉट लेटेंट' का मुद्दा उठा. इस तरह के कार्यक्रम के जरिए परोसे जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर चर्चा की गई.
स्टैंडिंग कमेटी में 7 से 8 सदस्यों ने इसको लेकर चिंता जाहिर की. सदस्यों ने कहा, 'इस तरीके के मामले लगातार सामने आ रहे हैं इसको लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी करने और नियम बनाने की जरूरत है.'
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में कमेटी सूचना प्रसारण मंत्रालय को एक चिट्ठी भेज कर न सिर्फ 'इंडियाज गॉट लेटेंट' बल्कि ऐसे तमाम कार्यक्रम जिनके जरिए आपत्तिजनक कंटेंट क्रिएट किया जाता है उनको लेकर व्यापक तौर पर दिशा निर्देश जारी करने और उन पर कैसे रोकथाम की जा सकती है उसको लेकर कदम उठाने की बात कही जा सकती है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव से मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कमेटी की बैठक के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव भी मौजूद थे. कमेटी के अध्यक्ष ने सचिव से कहा, 'ये गंभीर मामला है. उम्मीद है कि मंत्रालय इस मामले पर संज्ञान लेगा और भविष्य में यह सुनिश्चित करेगा कि इस तरीके के आपत्तिजनक कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए नियम बनाया जाए.'
सूत्रों के मुताबिक फिलहाल कमेटी अभी इस मामले में इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े किसी व्यक्ति को कमेटी के सामने बुलाने की पक्षधर नहीं है क्योंकि इस मामले में पहले से ही जांच चल रही है और कमेटी जांच को प्रभावित नहीं करना चाहती.
क्या है ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’?‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ एक स्टैंड-अप कॉमेडी और टैलेंट शो है, जिसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इस शो में युवाओं और उभरते कलाकारों को मौका दिया जाता था. लेकिन, हाल ही में एक एपिसोड में आपत्तिजनक कंटेंट दिखाए जाने पर इसका विरोध शुरू हो गया.
ये भी पढ़े:
तिरुपति मंदिर के पास बन रहा मुमताज होटल, भूख हड़ताल पर बैठ गए पुजारी; हिंदुओं ने दी वॉर्निंग