दिल्ली: देशभर के वैज्ञानिक आज से डार्विन सप्ताह मनाने जा रहे हैं. इस दौरान मानव उतपत्ति से जुड़े भ्रमों को दूर करने पर ज़ोर दिया जाएगा. साथ ही कोशिश की जाएगी कि आम लोगों के मन में डाले जा रहे इससे जुड़े भ्रम को दूर किए जा सकें.


केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह ने हाल ही में इससे जुड़ा एक बयान दिया था जो विवाद का विषय बन गया था. इसी के बाद वैज्ञानिक बिरादरी को अपनी प्रयोगशालाओं से बाहर आने और विज्ञान के क्षेत्र में राजनीतिक हस्तक्षेप के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करने को मजबूर होना पड़ा.


दरअसल सिंह ने पिछले महीने कहा था कि डार्विन का उत्पत्ति सिद्धांत वैज्ञानिक दृष्टि से गलत है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि इसे स्कूल और कॉलेजों के स्लेबस से हटाया जाना चाहिए.


द इंडिया मार्च फॉर साइंस ऑर्गनाइजिंग कमिटी और ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी 12 से 18 फरवरी के दौरान डार्विन मनाएगी. इस कमिटी ने साइंस रिसर्च के लिए ज्यादा आर्थिक सहयोग की मांग करते हुए पिछले साल अगस्त में विरोध मार्च निकाला था.