Train Cancelled List of 30 July 2022: अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो खबर आपके काम की है. आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह जान लें कि 30 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल 140 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. वहीं कुल 15 ट्रेनों को आज रिशेडयूल किया गया है. साथ ही कुल 31 ट्रेनों को आज डायवर्ट यानी उनके रेगुलर रूट में बदलाव किया गया है. आज भारतीय रेलवे (Indian Railway)  सामना करना पड़ सकता है.


ऐसे में समझदारी यही है आप रेलवे स्टेशन निकलने से पहले कैंसिल (Cancel Train List), डायवर्ट (Divert Train List) और रिशेडयूल ट्रेनों (Divert Train List)  लिस्ट को अच्छी तरह से चेक कर लें. इसके बाद आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.


आज इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट और रिशेडयूल
रेलवे ने कुल 15 ट्रेनों को रिशेडयूल करने का फैसला किया गया है. इसमें प्रीमियम ट्रेन जैसे राजधानी, शताब्दी, तेजस, एक्सप्रेस ट्रेनें (Express Train) और मेल ट्रेन (Mail Train) ट्रेनें सभी तरह की ट्रेनें शामिल है. आज पटना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल (03298), कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद (04133), रामेश्वरम-मदुरई (06652), लोकमान्य तिलक-जयनगर (11061), तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17229), ओखा-मुंबई सेंट्रल मेल (22946), झारसुगुड़ा-हटिया (18176), ओखा-एर्नाकुलम (16337) समेत कुल 15 ट्रेनों को रिशेडयूल किया गया है.


कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में सतारा-पुणे (01539), पुणे-सतारा (01540), मधुपुर-कोडरमा (03369), आसनसोल-बोकारो (03592), बोकारो-आसनसोल  (03591) समेत कुल 140 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं डायवर्ट ट्रेनों में मऊ-लोकमान्य तिलक (01052), नई दिल्ली-गाजियाबाद (04444), पालीवाल-गाजियाबाद (04913), लोकमान्य तिलक-जयनगर (11061), छपरा-औड़िहार (05135), नई दिल्ली-जयनगर (12562), गया-हावड़ा (13024), छपरा-लखनऊ (15053), छपरा-नई दिल्ली (1511) समेत कुल 31 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.


ट्रेन के कैंसिल लिस्ट को चेक करने का तरीका
मुसाफिरों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर कैंसिल, डायवर्ट और रिशेडयूल की लिस्ट डेली अपडेट करता है. अगर आप आज के कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को चेक करना चाहते हैं तो सबसे  पहले NTES के वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर विजिट करें. इसके बाद दाई साइड में Exceptional Trains का ऑप्शन सेलेक्ट करें. इसके बाद कैंसिल ट्रेनों, रिशेडयूल  और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें.


इस कारण ट्रेनों को किया गया कैंसिल
ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे वैसे तो कई कारण है, लेकिन मुख्य कारण होता है खराब मौसम. फिलहाल देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. इस कारण कई जगह बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं और इस कारण ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है. वहीं कुछ रेलवे रूट्स पर मेजर ट्रैफिक ब्लॉक हो गया है. इस कारण भी ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें-


अब DBS बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर ब्याज दरें बढ़ी, जानें कितना होगा फायदा


Ola-Uber Merger Rumours: क्या उबर-ओला का होगा आपस में विलय? भाविश अग्रवाल ने खबर को बताया बकवास