Chhath Puja Trains: त्योहार का सीजन चल रहा है और यात्री अपने घर पहुंचने के लिए उत्सुक हैं. खासकर छठ पूजा को लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों में उत्सुकता ज्यादा रहती है. भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए उठाए गए अतिरिक्‍त कदमों की जानकारी साझा की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बुधवार को कहा कि छठ के लिए 250 से ज्‍यादा ट्रेनें शुरू की गई हैं और 1.4 लाख बर्थ उपलब्‍ध कराई गई हैं.


इससे पहले, रेल मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि छठ, दिवाली, पूजा के लिए फेस्टिव डिमांड को देखते हुए ट्रेनों में 36,59,000 अतिरिक्‍त सीटें उपलब्‍ध कराई हैं. साथ ही साथ ट्रेनों के 2,614 अतिरिक्‍त फेरे भी बढ़ाए गए हैं. रेलवे की ओर से दिवाली से पहले ही यह तैयारियां कर ली थीं और अतिरिक्‍त सीटों और बर्थ की मंजूरी दे दी थी.


भारतीय रेलवे चला रहा अतिरिक्त ट्रेनें


दिवाली के बाद उत्‍तर भारत खासकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में छठ पूजा की जबरदस्‍त भीड़ देखी जा रही है. छठ पूजा के लिए घर जाने वाले कई लोगों को रिजर्व सीट के लिए अच्‍छी खासी मशक्‍कत करनी पड़ रही है. बढ़ती डिमांड के मद्देनजर रेलवे की ओर से ट्रेनों में अतिरिक्‍त सीटों का इंतजाम कराया गया है.


27 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन



  • गाड़ी संख्या 01412 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल का परिचालन दानापुर से 27 और 30 अक्टूबर को 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 04050 नई दिल्ली-भागलपुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल नई दिल्ली से 27 अक्टूबर को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे पटना रूकते हुए 20.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 04075 पटना-अमृतसर पूजा स्पेशल. 27 अक्टूबर को पटना से 16.50 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 01664 दानापुर-रानी कमलापति पूजा स्पेशल. 27 अक्टूबर और 1 नवंबर को दानापुर से 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 01664 दानापुर-रानी कमलापति पूजा स्पेशल. 27 अक्टूबर और 1 नवंबर को दानापुर से 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 02250 नई दिल्ली-पटना फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस. नई दिल्ली से 27 अक्‍टूबर को 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 06.50 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद-पटना स्पेशल. 27 अक्‍टूबर और 3 नवंबर को 19.25 बजे खुलकर 00.30 बजे पटना पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 09036 दानापुर-उधना छठ स्पेशल. दानापुर से 27 अक्‍टूबर को 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.05 बजे दानापुर पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 04082 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल. 27 अक्‍टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 04027 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल. 27 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 08626 हटिया-दरभंगा छठ स्पेशल ट्रेन. हटिया से 27 अक्टूबर को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे दरभंगा जं. पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 04052 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल. 27 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से 15.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 04015 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल. 27 अक्टूबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें: Indian Railway: छठ महापर्व पर टिकट को लेकर नहीं होगी दिक्कत, मुम्बई-पुणे से चलेंगी ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें