नई दिल्लीः टोक्यों ओलंपिक में भारत के भाल पर स्वर्ण सजाने वाले जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने दुनिया के करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है. भाले की नोक से जैसे ही नीरज ने स्वर्ण पर निशाना साधा वैसे हीं देश भर में कई जगहों पर जश्न का माहौल शुरू हो गया. देश भर से नीरज को आगे के खेलों में और ज्यादा 'खिलने' के लिए बधाईंयों का सिलसिला चल पड़ा. नीरज के प्रदर्शन पर कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे थे तो कहीं मिटाईयां बांटी जा रही थी. हर तरफ से स्वर्ण पदक विजेता नीरज को बधाईयां भेजी जा रही थी. भाले की नोक पर टिकी उम्मीद ने जैसे ही स्वर्ण आकार लिया नीरज पर इनामों की बारिश भी शुरू हो गई.


हरियाणा सरकार की ओर से उपहारों की बारिश


जैवलिन थ्रो के व्यक्तिगत सपर्धा में सोना जीतने वाले नीरज के ऊपर हरियाणा सरकार ने इनामों की बारिश ऐसी की जैसे मानसून में घटाएं बरसती हो. हरियाणा सरकार ने अपने वादे के मुताबिक पहले तो छह करोड़ रुपये देने का एलान किया. इसके अलावा ग्रेड ए की नौकरी और पंचकूला में जमीन खरीदने पर 50 प्रतिशत की रियायत देगी. साथ ही हरियाणा सरकार ने यह भी घोषणा की है कि नीरज को पंचकुला में बनने वाले एथलेटिक्स के सेंटर फॉर एक्सीलेंस का प्रमुख बनाया जाएगा.


पंजाब सरकार की ओर से 2 करोड़ का एलान


वो कहते हैं न कि 'ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पड़ फाड़ कर देता है'. कुछ ऐसा ही सुखद एहसात नीरज के साथ जारी है. पंजाब सरकार की ओर से भी उन्हें 2 करोड़ रुपये देने का एलान किया गया है.


BCCI, CSK भी देगा ईनाम


नीरज पर हो रहे उपहारों की बारिश में दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई भी शामिल हुआ और एक करोड़ रुपये देने का ऐलान कर दिया. ऐसे मौकों पर जब उपहारों के मेघ बरस रहे हों तो आपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने हिस्से का उपहार नीरज पर बरसाए. सीएसके ने भी एक करोड़ रुपये देने का एलान किया.


आनंद महिंद्रा देंगे एसयूवी


ऐसे में छोटी-छोटी उपलब्धियों पर उपहार देने वाले आनंद महिंद्रा भी कहां पीछे रहने वाले थे. नीरज के चमचमाते स्वर्ण के पर आनंद महिंद्रा ने भी उपहार बरसाए. उन्होंने एलान किया कि नीरज चोपड़ा जैसे ही इंडिया वापस लौटेंगे उन्हें एसयूवी 700 गिफ्ट किया जाएगा.


इंडिगो देगा एक साल एक साल के लिए फ्री उड़ान


नीरज पर हो रहे उपहारों की बारिश में हर कोई शामिल होना चाह रहा है. ऐसा लग रहा है कि टोक्यो ओलंपिक में भारत के मस्तक पर सोने की तिलक करने वाले नीरज को मानों पंख लग गया हो. तभी तो भारतीय एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने नीरज को एक साल के लिए फ्री उड़ान की सुविधा देने का ऐलान कर दिया है.


फैंस को बढ़ी उम्मीद


ऐसे में लोगों की उम्मीदें अब नीरज से और अधिक बढ़ गई है. उनके फैंस अब न सिर्फ आकाश में बल्कि खेलों की दुनिया में भी स्वछंद रूप से उड़ते हुए देखना चाहते हैं और एक के बाद एक कई बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद लगाए बैठे हैं.


Tokyo Olympics: अब होटल अशोका में होगा ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान समारोह, मौसम खराब होने के बाद फैसला