India Operation Sindoor: भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना की तरफ से POK पर आतंकी ठिाकनों पर हमला करने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट कर लिखा कि भारत माता की जय! इससे पहले केंद्रिय मंत्री किरन किरेन रिजिजू ने भी हमले पर रिएक्शन दिया था. ये हमला भारतीय सेना पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया है. इस दौरान सेना ने POK में स्थिति 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इसमें मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर शामिल है. इस हमले को भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर करार दिया है.
भारत ने ताजा हमला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी. हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके तहत पड़ोसी मुल्क के खिलाफ सरकार ने कई कड़े कदम उठाए थे. सरकार ने सिंधु जल संधि को खत्म कर दिया था. भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने का आदेश जारी कर दिया और सारे आयात बंद कर दिए थे.
मॉक ड्रिल से ठीक पहले स्ट्राइकदिलचस्प बात यह है कि भारतीय सेना की तरफ से यह स्ट्राइक उस समय की गई जब भारत सरकार की 300 लोकेशनों पर मॉक ड्रिल कुछ ही घंटे बाद शुरू होने वाली थी. यह मॉक ड्रिल, जो युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी थी, राष्ट्रीय स्तर पर पहले से निर्धारित थी.
PIB का बयानभारत सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपना आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि पाकिस्तान की किसी भी सैन्य सुविधा को नहीं छुआ गया है.यह रणनीतिक रूप से सुनिश्चित किया गया था कि कार्रवाई का लक्ष्य सिर्फ आतंकी नेटवर्क हों, न कि कोई राज्य-संस्थागत ढांचा हो. हालांकि, हमले के बाद पाकिस्तानी सेना सिजफायर का उल्लंघन करते हुए कश्मीर के पूंछ में गोलीबारी शुरू कर दी है.