Operation Sindoor: भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है. सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित मुजफ्फराबाद में भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की.
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया- भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहाँ से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई. कुल मिलाकर, नौ (9) स्थलों को निशाना बनाया गया है.
रक्षा मंत्रालय ने और क्या कहा?बयान में कहा गया- हमारी कार्रवाई केंद्रित, सधी और उकसाने से बचने वाली रही. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने ठिकानों के चयन और उन्हें तबाह करने तरीके में काफी संयम दिखाया है.
बयान के अनुसार ये कदम पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. मंत्रालय ने कहा कि हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
किसने ली थी आतंकी हमले की जिम्मेदारी?बता दें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. हालांकि बाद में पाक सेना और आईएसआई के दबाव में वह मुकर गए थे. इस हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी.पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर सरकार ने 48 पर्यटक स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया था.
इसके बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने, सभी प्रकार के वीजा रद्द करने का फैसला लिया था. साथ ही भारत ने पाकिस्तान दूतावास में लोगों संख्या कम करने के निर्देश दिए थे.