ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और खालिस्तान समर्थक विरोध-प्रदर्शन के बाद अब मेलबर्न स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास (कांसुलेट) पर अराजक तत्वों की हरकत सामने आई है. मेलबर्न स्थित भारतीय कांसुलेट में असामाजिक तत्वों ने साइन बोर्ड पर पेंट कर उकसावे वाले नारे लिख दिए. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये करतूत किसकी है. माना जा रहा है कि खालिस्तान समर्थक इसके पीछे हो सकते हैं. क्योंकि, पहले भी खालिस्तान समर्थक अपना गैर-कानूनी झंडा भारतीय कांसुलेट पर लगाने की हरकत कर चुके हैं.
भारतीय दूतावास ने अपने बयान में कही ये बात
भारतीय दूतावास ने अपने औपचारिक बयान में बताया कि “मेलबर्न में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के परिसर को उपद्रवियों द्वारा डिफेसिंग (विरूपित) करने की घटना को ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है. भारतीय राजनयिक और वाणिज्य दूतावास परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.” ऑस्ट्रेलिया में भारतीय दूतावास पर हमले की ये कोई पहली घटना नहीं है. भारतीय दूतावास और मंदिरों को पहले भी निशाना बनाया गया है.
पिछले साल भी खालिस्तानी समर्थकों ने मचाया था उत्पात
पिछले साल दिसंबर में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने इकट्ठा होकर उत्पात मचाया था. हाथों में खालिस्तानी झंडे लेकर लोगों ने खूब नारेबाजी की, जिसके बाद तिरंगा लेकर कई भारतीय पहुंचे और उनके सामने भारत माता की जय के नारे लगाकर खदेड़ दिया था. मामला गरमाता देख ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने खालिस्तानी समर्थकों को स्टेडियम से चलता किया था.
2023 में भी सामने आई थी ऐसी घटना
साल 2023 में ही ब्रिस्बेन स्थित भारतीय दूतावास पर अराजक तत्वों ने खालिस्तानी झंडा लगाने की कोशिश की थी, जिसे कुछ ही देर में पुलिस ने हटा दिया था.
ये भी पढ़ें-