Amit Malviya Targets Mamata Banerjee: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बंगाल को "दूसरा बांग्लादेश" बनाना चाहती हैं.

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी को सत्ता में बनाए रखने के लिए बंगाल को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है. वह राज्य को दूसरा बांग्लादेश बनाना चाहती हैं." यह बयान उस समय आया है जब वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क गई. बीजेपी का कहना है कि ममता सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है.

 

सुवेंदु अधिकारी ने भी लगाए थे आरोप

मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने राज्य की पुलिस और मंत्री को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि विरोध करना सबका अधिकार है, लेकिन यह हिंसक तरीका बिल्कुल गलत है. सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "अगर कोई विरोध करना चाहता है तो शांतिपूर्ण तरीके से करे, लेकिन जो कुछ मुर्शिदाबाद में हुआ, वह सही नहीं है."

उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति के कारण जंगल राज बन गया है. यहां पुलिस कार्रवाई नहीं करती, जबकि दूसरे राज्यों में कानून के तहत सख्त कदम उठाए जाते हैं." सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि कुछ लोग बंगाल में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें दूसरे राज्यों में ऐसा करने का मौका नहीं मिल रहा.

ये भी पढ़ें-

अब शुरू हुई इंटरनेशनल रिजॉर्ट पॉलिटिक्स! मेयर के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव तो श्रीलंका और मलेशिया भेजे गए पार्षद