Shubhanshu Shukla Space Mission: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य एस्ट्रोनॉट्स के लिए अंतरिक्ष स्टेशन तक की ऐतिहासिक यात्रा Axiom-4 एक बार फिर टल गई है. इस मिशन के तहत उन्हें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भेजा जाना था. SpaceX कंपनी ने इसकी जानकारी दी है.
SpaceX कंपनी ने बताया कि रॉकेट के एक हिस्से में लिक्विड ऑक्सीजन (LOx) का रिसाव पाया गया है, जिसकी वजह से लॉन्च को टाल दिया गया है. यह रिसाव रॉकेट की जांच के दौरान सामने आया. अब तकनीकी टीम इस गड़बड़ी को ठीक कर रही है. जब तक मरम्मत पूरी नहीं हो जाती और लॉन्च की अनुमति नहीं मिलती, तब तक कोई नई तारीख नहीं दी जाएगी.
मौसम भी बन सकती थी रुकावट की वजह
इसके साथ ही मौसम भी चिंता की वजह बन सकती थी. मौसम विभाग की मानें तो 11 और 12 जून को बारिश और तेज हवाओं के कारण लॉन्च में रुकावट आ सकती थी.
ISS पर जाने वाले पहले भारतीय होंगे शुभांशु
शुभांशु शुक्ला इस मिशन के पायलट हैं. वह ISS पर जाने वाले पहले भारतीय होंगे और राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे. उनके साथ मिशन में अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के यात्री भी शामिल हैं. यह मिशन करीब 2 से 3 हफ्तों तक चलेगा और अंतरिक्ष स्टेशन पर वैज्ञानिक प्रयोग किए जाएंगे. अब सबकी नजर SpaceX की मरम्मत प्रक्रिया और मौसम की स्थिति पर है.
ये भी पढ़ें-