PM Modi Meets All Party Delegation: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करके भारत लौटे ऑल पार्टी डेलीगेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (10 जून, 2025) को मुलाकात की. हालांकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी इस मीटिंग के लिए नहीं पहुंचे. जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म था. अब उन्होंने इसमें शामिल न होने की वजह बताई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं देश से बाहर हूं. मुझे मेडिकल इमरजेंसी की वजह से दुबई जाना पड़ा. मेरे रिश्तेदार और बचपन के दोस्त की तबीयत खराब होने के कारण मुझे अचानक जाना पड़ा. मैंने अपने प्रतिनिधिमंडल के नेता बैजयंत पांडा को इस बारे में सूचित कर दिया था."

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "अलग-अलग देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात की और शांति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता के साथ-साथ आतंकवाद के खतरे को खत्म करने की जरूरत पर विस्तार से चर्चा की. जिस तरह से उन्होंने भारत की आवाज को आगे बढ़ाया, उस पर हम सभी को गर्व है."

प्रतिनिधिमंडल ने 33 देशों का किया दौरा

प्रधानमंत्री की बैठक से पहले विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भारत लौटने के बाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी. प्रतिनिधिमंडल में 50 से ज्यादा लोग शामिल थे. इनमें से ज्यादातर प्रतिनिधिमंडल में मौजूदा सांसद, पूर्व सांसद और पूर्व राजनयिक शामिल थे. सात प्रतिनिधिमंडलों ने आतंकवाद पर भारत के रुख को बताने के लिए 33 देशों और यूरोपीय संघ का दौरा किया.

प्रतिनिधिमंडलों ने सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, डेनमार्क, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो, सिएरा लियोन, संयुक्त राज्य अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील, कोलंबिया, स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया, रूस, मिस्र, कतर, इथियोपिया, दक्षिण अफ्रीका और यूरोपीय संघ का दौरा किया.

ये भी पढ़ें: दुनिया में पाकिस्तान की पोल खोलकर लौटे डेलीगेशन से मिले PM मोदी, सामने आईं तस्वीरें