देश की दूर-दराज की सीमा पर तैनात हर एक सशस्त्र बलों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए भारतीय सेना ने एक अच्छी पहली की है. रिमोट एरिया में वैक्सीन आसानी से पहुंच सके, इसके लिए सेना ड्रोन की मदद ले रही है. फिलहाल जम्मू-कश्मीर में बर्फ से ढके इलाकों में सैनिकों तक बूस्टर डोज पहुंचाने के लिए मिशन संजीवनी के तहत ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.


वायरल हो रहा वीडियो


बूस्टर डोज की सप्लाई से जुड़ा एक वीडियो भारतीय सेना केअधिकारियों ने रिकॉर्ड भी किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बूस्टर डोज डिलिवरी का पूरा वीडियो देखकर आप सेना को सैल्यूट जरूर करेंगे.






तीन चरणों में होती हि सप्लाई


वीडियो की शुरुआत मिशन संजीवनी से होती है. यह तीन चरण में किया जाता है. इसके पहले चरण में स्टाफ को डिलीवरी प्रोसेस के बारे में बताया जाता है. दूसरे चरण में ड्रोन के टेकऑफ के लिए साइटों की सफाई की जाती है. तीसरे और आखिरी चरण में, टीकों वाला एक पैकेज ड्रोन के साथ गंतव्य तक पहुंचता है और मौके पर इंतजार कर रहे अधिकारी उस पैकेट को ले लेते हैं.


ये भी पढ़ें


जम्मू कश्मीर के डोडा में लश्कर-ए-तैयबा का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, पिस्तौल-मैगजीन समेत अस्ला बारूद बरामद


लोगों के लिए मिसाल बने शरीर से जुड़े दो भाई, वोटिंग सेंटर पहुंचकर अलग-अलग डाला वोट, जनता से की ये अपील