नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल पर बोलने के दौरान बड़ी महत्वपूर्ण बात कही. गृह मंत्री ने साफ किया कि इस देश में गलत तरीके से घुसे रोहिंग्या मुसलमानों को भारत कभी भी स्वीकार नहीं करेगा, ना ही सरकार उनके लिए कोई विचार कर रही है.

दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह सोमवार रात नागरिकता संशोधन बिल पर हुई डिबेट के दौरान उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान कई सदस्यों ने रोहिंग्या मुसलमानों को भी नागरिकता देने की बात कही थी. खासकर असदुद्दीन ओवैसी ने रोहिंग्या मुसलमानों का जिक्र किया था. जिसको लेकर गृहमंत्री ने सदन में उनका जवाब देते हुए स्थिति स्पष्ट की. गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में स्वीकार नहीं किया जाएगा, ना ही उन्हें नागरिकता देने पर कोई विचार किया गया है, और ना किया जाएगा.

अमित शाह के इस बयान से रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में नागरिकता दिए जाने की गुंजाइश पर विराम लग गया है. गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में नागरिकता दिए जाने की चर्चा चल रही है और विपक्ष लगातार मांग भी उठाता रहा है कि उन्हें नागरिकता दी जानी चाहिए, लेकिन आज गृहमंत्री के बयान से उन सभी कयासों पर विराम लग गए हैं.

ये भी पढ़ें-

नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास, समर्थन में 311 जबकि विपक्ष में पड़े 80 वोट

लोकसभा से पास हुए ‘नागरिकता संशोधन बिल’ का पूर्वोत्तर में भारी विरोध, लेकिन क्यों?