Asia Cup Controversy Live: भारत-PAK मैच पर दिल्ली से मुंबई तक हंगामा, ओवैसी बोले- अगर पहलगाम में तुम्हारी बेटी मर...?

IND vs PAK Asia Cup 2025 Match Controversy Live: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच खेला जाना है. इस मुकाबले को लेकर सियासी घमासान मच गया है.

एबीपी लाइव Last Updated: 14 Sep 2025 02:50 PM

बैकग्राउंड

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मैच रविवार (14 सितंबर) को खेला जाएगा. इस मुकाबले का विपक्ष ने जमकर विरोध किया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी...More

IND vs PAK Match Controversy Live: पैसे से ज्यादा कीमती लोगों की जान - ओवैसी


AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इन सबसे मेरा सवाल है कि आपमें इतनी ताकत नहीं है कि वह पाकिस्तान जिसने पहलगाम में हमारे 26 नागरिकों को मज़हब पूछकर गोली मारी, आप उस पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलने से इनकार नहीं कर सकते... हम पूछते हैं प्रधानमंत्री से जब आपने कहा खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकता तो एक क्रिकेट मैच से BCCI को कितने पैसे आएंगे, 2000 करोड़?, 3000 करोड़? हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत ज्यादा है या पैसे, ये भाजपा को बताना चाहिए. हम उन 26 नागरिकों के साथ कल भी खड़े थे, आज भी खड़े हैं और कल भी खड़े रहेंगे."