India Vs Corona 2.0, e-Conclave Live Updates: जायडस के सीईओ बोले- हमारी कोशिश संकट में सबको साथ लेकर चलने की थी

देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, इस जंग में कॉर्पोरेट जगत भी बड़ी भागीदारी निभा रहा है. आज दिनभर एबीपी न्यूज़ पर कॉर्पोरेट जगत की बड़ी हस्तियां होंगी. जो यह बताएंगी कि कोरोना के इस संकट काल में उन्होंने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया. 

एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क Last Updated: 01 Jun 2021 11:17 AM

बैकग्राउंड

देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, इस जंग में कॉर्पोरेट जगत भी बड़ी भागीदारी निभा रहा है. आज दिनभर एबीपी न्यूज़ पर कॉर्पोरेट जगत की बड़ी हस्तियां होंगी....More

ABP India vs Corona Conclave 2:

जायडस वेलनेस के सीईओ तरुण अरोड़ा ने कहा कि इस कोरोना महामारी से हमने ये सीखा है कि बाहरी स्थितियों को हम कंट्रोल नहीं कर सकते लेकिन उसका हम कैसे जवाब देते हैं, वो अहम है. अंत में मेरा मानना है कि हम एक देश के रूप में, एक व्यक्ति के रूप में इससे जीत जाएंगे लेकिन हम कैसे इसका अच्छे से सामना कर रहे हैं, उस पर बहुत कुछ निर्भर रहेगा.