India Vaccination Rate: देश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ रही है, लेकिन इसके साथ एक चिंता बढ़ाने वाली खबर यह है कि वैक्सीनेशन की रफ्तार पहले के मुकाबले कम हुई है. देश में 16 जनवरी से वैक्सिनेशन शुरू हुआ. इसके बाद 21 जून से नई वैक्सीन नीति के साथ टीकाकरण शुरू हुआ. पहले दिन रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के लिए सुर्खियों में आया लेकिन अब रफ्तार सुस्त हो चली है.


देश में अब तक 37.30 करोड़ के करीब लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, लेकिन रविवार को सिर्फ 12.13 लाख के करीब लोगों को ही वैक्सीन लगी. जून के आखिरी हफ्ते में प्रति दिन वैक्सीनेशन के आंकड़े ने रफ्तार पकड़ी थी. लेकिन अब ये आधे से भी कम पर आ चुका है. इसका एक कारण देश में फिर से वैक्सीन की कमी को भी माना जा रहा है.


पिछले एक हफ्ते की बात करें तो 6 जुलाई से 12 के जुलाई के बीच दो करोड़ 35 लाख लोगों को वैक्सीन लगी. जबकि इससे पहले के हफ्ते (29 जून से 5 जुलाई तक) यही आंकड़ा दो करोड़ 55 लाख लोगों को वैक्सीन लगी थी. इसी तरह इससे पहले हफ्ते (22 जून  से 28 जून तक) चार करोड़ लोगों को लगी थी....यानी कि देश में वैक्सीन की रफ्तार में कमी आयी है.


पिछले तीन हफ्तों प्रतिदिन टीकाकरण का डाटा
12/07- 12.13 लाख
11/07- 37.23 लाख
10/07- 30.55 लाख
09/07- 40.23 लाख
08/07- 33.81 लाख
07/07- 36.05 लाख
06/07- 45.82 लाख


05/07- 14.81 लाख
04/07- 63.87 लाख
03/07- 43.99 लाख
02/07- 42.64 लाख
01/07- 27.60 लाख
30/06- 36.51 लाख
29/06- 52.76 लाख


28/06- 17.21 लाख
27/06- 64.25 लाख
26/06- 61.19 लाख
25/06- 60.73 लाख
24/06- 64.89 लाख
23/06- 54.24 लाख
22/06- 86.16 लाख


यह भी पढ़ें


Night Curfew in UP: नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव, अब सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे बाजार


Delhi Unlock 7 Guidelines: दिल्ली में अनलॉक-7 की गाइडलाइंस जारी, जानिए क्या खुला रहेगा, क्या बंद रहेगा