देश के कई हिस्सों में हाल के दिनों में हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं. धार्मिक हिंसा की घटनाओं में कई शहरों में तोड़फोड़, आगजनी और पथराव की घटनाएं हुईं. राजस्थान के करौली में 2 अप्रैल को नव संवत्सर के मौके पर बाइक रैली पर पथराव के बाद तोड़फोड़ और आग लगाने की वारदात की गई. घटना के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया. मध्य प्रदेश का खरगौन साम्प्रदायिक हिंसा के बाद जल उठा. कई परिवारों के घर जला दिए गए. हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए. पश्चिम बंगाल से लेकर गुजरात झारखंड और बिहार तक धार्मिक हिंसा के कई मामले सामने आए. दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.


धार्मिक हिंसा की हालिया घटनाएं


राजस्थान – 2 अप्रैल


·  करौली - 2 अप्रैल को नव संवत्सर पर निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद उपद्रव, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद 2 अप्रैल को कर्फ्यू लगा दिया था, 12 अप्रैल तक कर्फ्यू जारी, 10 मुकदमें दर्ज, 105 लोग गिरफ्तार


मध्य प्रदेश – 10 अप्रैल


·  खरगौन - राम नवमी पर निकाले जा रहे जुलूस पर पथराव, 3 पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल, 77 उपद्रवी गिरफ्तार, खरगोन में कर्फ्यू लगा


·  बड़वानी – जिले के सेंधवा में भी रामनवमी पर बवाल हुआ, रामनवमी के जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ


पश्चिम बंगाल – 10 अप्रैल


·  हावड़ा – शिवपुर थाना अंतर्गत पीएम बस्ती इलाके के पास कुछ लोगों ने शोभायात्रा पर अचानक हमला कर दिया


·  बांकुरा - रामनवमी के जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ. जुलूस पर उपद्रवियों ने पथराव किया, पथराव के बाद भड़की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस का लाठीचार्ज, 17 लोग गिरफ्तार


गुजरात – 10 अप्रैल


·  आणंद - खंभात में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई पथराव की घटना, सांप्रदायिक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया


·  साबरकांठा – हिम्मतनगर शहर के छपरिया इलाके में दोपहर बाद जब रामनवमी का जुलूस निकला तो दो समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया


·  द्वारका – द्वारका जिले में भी उपद्रवियों ने शोभायात्राओं को निशाना बनाया


झारखंड – 10 अप्रैल


·  लोहरदगा - हिरही भोक्ता बगीचा इलाके के पास रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव हुआ. जुलूस में शामिल लोगों पर धारदार हथियारों से हमले किए गए. शोभायात्रा में शामिल 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आरोप है कि शोभायात्रा एक कब्रिस्तान के पास से गुजर रही थी. इस दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने हमला कर दिया, 1 व्यक्ति की मौत


दिल्ली – 10 अप्रैल


·  जेएनयू - दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में भी छात्र संगठनों के बीच हिंसक झड़प, लेफ्ट संगठनों और एबीवीपी ने एक-दूसरे पर उकसाने का आरोप लगाया. लेफ्ट छात्रों का कहना है कि वह हॉस्टल में चिकन बना रहे थे और इसी दौरान उन पर अटैक हुआ. इसके अलावा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह पूजा कर रहे थे और उसमें व्यवधान पैदा किया गया.


कर्नाटक – 10 अप्रैल


·  कोलार - कर्नाटक के कोलार में भी रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव हुआ, पथराव के बाद माहौल थोड़ा बिगड़ गया, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाला, पुलिस फोर्स तैनात


बिहार – 10 अप्रैल


·  मुजफ्फरपुर में रामनवमी के दौरान मस्जिद पर जबरदस्ती फहराया गया भगवा झंडा



हनुमान जन्मोत्सव और हिंसा की घटनाएं – 16 अप्रैल


जहांगीरपुरी, दिल्ली


·  दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा, शोभायात्रा में चल रहे लोगो के ऊपर पत्थरबाजी और छुटपुट आगजनी, कई पुलिसकर्मी सहित करीब 10 लोग घायल


हरिद्वार, उत्तराखंड


·  भगवानपुर में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव, कई लोगों को चोटें आई हैं


कुरनूल, आंध्रप्रदेश


·  कुरनूल के होलागुंडा कस्बे में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प, 15 लोग घायल


हुबली, कर्नाटक – 17 अप्रैल


·  ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर भीड़ के द्वारा पथराव, एक इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पूरे शहर में धारा 144 लागू


अलीगढ़, उत्तर प्रदेश – 17 अप्रैल


·  अलीगढ़ के मानिक चौक पर कुछ शरारती लोगों ने एक मस्जिद पर पथराव कर दिया


 


ये भी पढ़ें:


Jahangirpuri Violence: जांच में 14 टीमें, सोशल मीडिया पर नजर, जहांगीरपुरी हिंसा पर क्या बोले दिल्ली पुलिस कमिश्नर


'देश आज स्वच्छता के क्षेत्र में लिख रहा है रोज नई गाथाएं'- स्वच्छ भारत अभियान पर बोले PM मोदी