Corona Vaccination: देश में कल एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना पर चोट किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा पांचवीं बार हुआ जब देश में एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 86 करोड़ को पार कर गया है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, “देश को बधाई, हमने एक करोड़ और कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना पर चोट किया. 5वीं बार 1 करोड़ से ज्यादा टीकों का रिकॉर्ड हासिल किया.”






देश में कोरोना की स्थिति


भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26,041 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,36,78,786 हो गई. वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 2,99,620 हुई, जो 191 दिन में सबसे कम संख्या है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 276 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,47,194 हो गई. देश में अभी 2,99,620 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.89 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 3,856 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.78 फीसदी है.


आंकड़ों के अनुसार, पिछले 92 दिन से एक दिन में कोविड-19 के 50 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं. दैनिक संक्रमण दर 2.24 फीसदी है, जो पिछले 28 दिनों से तीन फीसदी से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.94 फीसदी है, जो पिछले 94 दिन से तीन फीसदी से कम बनी हुई है. अभी तक कुल 3,29,31,972, लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी है.


Farmers Protest: पंजाब के CM का फैसला, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों के परिवारों से मिलकर नियुक्ति पत्र सौंपेंगे मंत्री


World Tourism Day: विश्व पर्यटन दिवस पर केजरीवाल सरकार ने लॉन्च किया 'दिल्ली टूरिज़्म एप', मिलेगी दिल्ली दर्शन से जुड़ी हर जानकारी