नई दिल्ली: पाकिस्तानी ने एक बार फिर भारत को बदनाम करने की साजिश के तहत झूठ बोला है. पाकिस्तानी सेना ने आज कहा कि नियंत्रण रेखा पर चिरिकोट सेक्टर में भारतीय सेना ने संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यावेक्षकों (यूएनएमओ) के एक वाहन को ‘‘जानबूझ’’ कर निशाना बनाया.


इस दावे को भारत ने सिरे से खारिज किया है. भारत ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के वाहन को निशाना बनाने की खबरें सत्य नहीं हैं. सूत्रों ने कहा, ''संयुक्त राष्ट्र के वाहनों पर हमले के संबंध में पाकिस्तान की ओर से जो रिपोर्ट आ रही है तथ्यात्मक रूप से गलत है. आज इस क्षेत्र में भारत की ओर से कोई गोलीबारी नहीं हुई है.''


भारत ने कहा कि 'चूंकि संयुक्त राष्ट्र के वाहनों के मूवमेंट की जानकारी पहले से होती है, इसलिए इस तरह की गोलीबारी का सवाल ही नहीं उठता है. आरोप निराधार हैं.


पाकिस्तान का झूठ


पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर चिरिकोट सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की. पाकिस्तान ने कहा, ‘‘ भारतीय सैनिकों ने यूएनएमओ के एक वाहन को निशाना बनाया. वाहन में संयुक्त राष्ट्र के दो सैन्य पर्यवेक्षक सवार थे.’’ इसमें कहा गया,‘‘वाहन क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन सौभाग्य से दोनों पर्यवेक्षक सुरक्षित हैं.''


पाकिस्तान को सता रहा डर, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा- भारत फिर कर सकता है सर्जिकल स्ट्राइक