Covid-19 Update: चीन, हांगकांग और अन्य देशों में कोरोना के उछाल के बीच, भारत ने कोविड-19 मामलों में गिरावट दर्ज की है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 214 नए मामले दर्ज किए है. इसके साथ ही अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,509 हो गई है. 


 स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 204 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,46,534 हो गई है. इसके साथ ही ठीक होने की दर वर्तमान में 98.8 फीसदी है और सक्रिय मामले 0.01 प्रतिशत हैं.


भारत का कोरोना टीकाकरण अभियान


राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.13 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं. जिनमें 95.14 करोड़ दूसरी डोज और 22.42 करोड़ बूस्टर दूज दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक भी की है. मांडविया लगातार कोरोना की स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 56,997 लोगों को वैक्सीन दी गई है. 


अब तक कुल  91.19 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए हैं.  पिछले 24 घंटों में 1,88,768 टेस्ट हुए हैं. सरकार लगातार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने के लिए अपील कर रही है. 


चीन में कोरोना से तबाही


कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 की वजह से चीन के हालत काफी गंभीर है. जहां एक तरफ लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे, वहीं दवाइयों की दुकान पर लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. हालात इतने खराब हैं कि अंतिम संस्कार के लिए भी लाइन लगी हुई है. यह नया वेरिएंट बहुत तेजी से चीन में फैल रहा है. 


भारत की कोरोना टैली ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था. यह 28 सितंबर 2021 को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चली गई थी. 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े पार हो गए थे. भारत ने पिछले साल 25 जनवरी को चार करोड़ कोरोना मामलों के आंकड़े को पार किया था.


यह भी पढ़ें: Joshimath Land Sinking: धंसती हुई सड़कें, दीवारों पर दरारें, देखिए जोशीमठ के संकटग्रस्त अस्तित्व की तस्वीरें